UP News: बेवजह बिजली कटौती पर अधिकारियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई, ऊर्जा मंत्री ने बिजली कार्मिकों को दी चेतावनी
लखनऊ में उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती की शिकायतों पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने नाराजगी जताई। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति में कमी पर चिंता व्यक्त की और अधिकारियों को कार्रवाई की चेतावनी दी। मंत्री ने जनसुनवाई में उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया और बरसात के मौसम में विद्युत सुरक्षा उपायों पर जोर दिया।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उमस भरी गर्मी में बेवजह बिजली कटौती किए जाने शिकायतों पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने नाराजगी जताई है। उन्हाेंने कहा कि इस वर्ष अप्रत्याशित विद्युत मांग के बावजूद सभी क्षेत्रों को निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप विद्युत आपूर्ति की जा रही है। इसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों और बुंदेलखंड क्षेत्र में ऊपर से बिजली न मिलने की शिकायतें आ रही हैं। उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है। अनुरक्षण कार्यों को लेकर दिन में कई बार शटडाउन लिया जाता है और बार-बार बिजली काटी जाती है। ऐसी जनहित विरोधी कार्यशैली वाले अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
ऊर्जा मंत्री ने बुधवार को जल निगम के फील्ड हास्टल संगम में राज्यस्तरीय जनसुनवाई कर 20 उपभोक्ताओं तथा संबंधित अधिकारियों से वर्चुअल संवाद कर समस्याओं का तत्काल समाधान कराया। मंत्री ने सभी डिस्काम के एमडी को निर्देश दिए कि सभी क्षेत्रों में 24 घंटे कंट्रोल रूम संचालित किए जाएं। टोल फ्री नंबर 1912 पर आ रही शिकायतों का शतप्रतिशत समाधान कराया जाए।
आंधी, तूफान और बरसात का मौसम शुरू होने वाला है, लाइन और पोल टूटने की समस्याएं बढ़ेंगी। पेड़ों के टूटने और तथा जल भराव से भी विद्युत आपूर्ति बहाल रखने में परेशानी होगी। ऐसे में पूरी तरह से सतर्क रहें। पेड़ों की शाखाओं और झाड़ियों की छंटनी समय से करा लें। विद्युत पोल, स्टे-वायर और ट्रांसफार्मर जाली में करंट उतरने की भी जांच कराएं। लोगों को बरसात में विद्युत दुर्घटनाओं से बचाने के लिए लाइन, पोल और ट्रांसफार्मर जाली से दूर रहने के लिए जागरूक करें। जनसुनवाई में पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल, एमडी पंकज कुमार आदि उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।