Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: बिजली कर्मियों के आंदोलन में अब परिवार भी कूदे, निजीकरण के खिलाफ होगा सत्याग्रह

    By Jagran NewsEdited By: Sakshi Gupta
    Updated: Sat, 12 Jul 2025 11:34 PM (IST)

    पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों के परिवार सत्याग्रह शुरू करेंगे। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने आरोप लगाया है कि पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन दमनकारी नीतियों का इस्तेमाल कर रहा है जिसमें दूर-दराज तबादले और आय से अधिक संपत्ति के मामले दर्ज कराना शामिल है। कर्मचारियों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं।

    Hero Image
    निजीकरण के खिलाफ सत्याग्रह करेंगे बिजलीकर्मियों के स्वजन

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पूर्वांचल व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के निर्णय के खिलाफ आंदोलित बिजली कर्मियों के आंदोलन में अब उनके परिवार के सदस्य भी शामिल होंगे। बिजली कर्मियों के परिवार के सदस्य जल्द ही निजीकरण के खिलाफ सत्याग्रह शुरू करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने कहा है कि निजीकरण में आ रही वैधानिक अड़चनों से बौखलाया पावर कारपोरेशन प्रबंधन दमन और भय का वातावरण बना रहा है।

    आरोप लगाया है कि प्रबंधन ने हजारों बिजली कर्मचारियों का उत्पीड़न की दृष्टि से दूरदराज के जिलों में स्थानांतरण करने के साथ ही संघर्ष समिति के प्रमुख पदाधिकारियों पर आय से अधिक संपत्ति मामले में एफआईआर दर्ज कराई है।

    दमन के तहत बिजलीकर्मियों के घर स्मार्ट मीटर लगाने की कार्यवाही शुरू की गई है। पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम का निजीकरण शुरुआत है, इनका निजीकरण हो जाने के बाद पूरे प्रदेश में बिजली का निजीकरण करने में कोई समय नहीं लगेगा।