Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kisan Drone: यूपी में हाई-टेक होगी गन्ने की खेती, कीटनाशक छिड़काव के लिए खेतों में उतरे 329 ड्रोन

    लखनऊ में बारिश और जलभराव से गन्ने की फसल में रोग और कीटों का खतरा बढ़ गया है। गन्ना विकास विभाग ने कीटनाशक छिड़काव के लिए 329 ड्रोन लगाए हैं जिनसे अब तक 24218 हेक्टेयर क्षेत्र में छिड़काव किया जा चुका है। किसानों को वैज्ञानिकों द्वारा सुझाए गए कीटनाशकों के इस्तेमाल की सलाह दी गई है और चीनी मिलें लाइट ट्रैप मशीनें उपलब्ध करा रही हैं।

    By Vivek Rao Edited By: Sakshi Gupta Updated: Mon, 25 Aug 2025 10:21 PM (IST)
    Hero Image
    गन्ने की सुरक्षा के लिए खेतों में 329 ड्रोन उतरे।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बारिश और जलभराव से गन्ने की फसल पर रोग और कीट का खतरा बढ़ गया है। इससे बचाव के लिए गन्ना विकास विभाग ने खेतों में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के लिए 329 ड्रोन लगाए हैं।

    इन ड्रोन की मदद से अब तक 24,218 हेक्टेयर गन्ना क्षेत्र में स्प्रे किया जा चुका है। खास बात यह है कि जिन खेतों में जलभराव के कारण मशीन या हाथ से छिड़काव करना मुश्किल था, वहां भी ड्रोन आसानी से दवा पहुंचा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गन्ना पौधों की जड़ सड़ने, सफेद मक्खी, जड़ बेधक, चोटी बेधक और रेड राट जैसे रोग और कीट तेजी से फैल रहे हैं। इनसे बचाव के लिए वैज्ञानिकों द्वारा सुझाए गए कीटनाशकों का इस्तेमाल करने की सलाह किसानों को दी गई है।

    साथ ही, चीनी मिलें किसानों को लाइट ट्रैप मशीनें भी उपलब्ध करा रही हैं। मुख्यालय ने सभी उप गन्ना आयुक्तों, जिला गन्ना अधिकारियों और चीनी मिल प्रबंधकों को रोज फील्ड में जाकर किसानों से संवाद करने और उन्हें रोग-कीट से बचाव के उपाय बताने के निर्देश दिए हैं।

    विभाग का कहना है कि किसान समय से कीटनाशक छिड़काव जरूर करें, ताकि फसल को नुकसान से बचाया जा सके। साथ ही जंगली जानवरों से फसल और जान-माल की सुरक्षा को लेकर भी सावधानी बरतने की अपील की गई है। किसान किसी भी समस्या या सुझाव के लिए विभाग के टोल फ्री नंबर 18001213203 पर संपर्क कर सकते हैं।