लखनऊ के झलकारी बाई अस्पताल में मिलेगा अब स्वच्छ पानी, नगर निगम ने ली जिम्मेदारी
UP News | Lucknow News | लखनऊ के झलकारी बाई महिला अस्पताल में पेयजल की समस्या का समाधान हो गया है। नगर निगम अब प्रतिदिन अस्पताल को पानी देगा और टंकियों की सफाई भी करेगा। इससे मरीजों को स्वच्छ पानी मिलेगा और संक्रमण का खतरा कम होगा। अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों ने इस पहल को मरीजों के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण बताया है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। झलकारी बाई महिला अस्पताल में लंबे समय से पेयजल व पानी की स्वच्छता को लेकर हो रही समस्या अब खत्म होने की उम्मीद है। अब तक अस्पताल प्रबंधन को ही अपने स्तर से पानी का इंतजाम करना पड़ता था।
नीचे से मेट्रो निकलने के कारण बोरिंग भी नहीं हो पा रही थी। कई बार मरीजों और उनके परिजनों को पीने के पानी की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें करनी पड़ती थीं।
अब नगर निगम ने यह जिम्मेदारी अपने हाथ में ले ली है। नगर निगम की ओर से प्रतिदिन पानी दिया जाएगा। नियमित टीम अस्पताल परिसर में पहुंचकर समय-समय पर पानी की टंकियों की सफाई और क्लोरीन मिलाने का काम करेगी।
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इस पहल से मरीजों को स्वच्छ पानी मिल सकेगा और संक्रमण की आशंका भी काफी हद तक कम होगी।
अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डा. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पानी की समस्या कई दिनों से बनी हुई थी। स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होना मरीजों के स्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने कहा, अस्पताल में प्रतिदिन बड़ी संख्या में महिलाएं और नवजात आते हैं। यदि उन्हें शुद्ध पानी मिले तो संक्रमण से बचाव संभव होगा। नगर निगम की यह पहल निश्चित तौर पर राहत देने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।