Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ के झलकारी बाई अस्पताल में मिलेगा अब स्वच्छ पानी, नगर निगम ने ली जिम्मेदारी

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 06:05 PM (IST)

    UP News | Lucknow News | लखनऊ के झलकारी बाई महिला अस्पताल में पेयजल की समस्या का समाधान हो गया है। नगर निगम अब प्रतिदिन अस्पताल को पानी देगा और टंकियों की सफाई भी करेगा। इससे मरीजों को स्वच्छ पानी मिलेगा और संक्रमण का खतरा कम होगा। अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों ने इस पहल को मरीजों के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण बताया है।

    Hero Image
    पानी की जिम्मेदारी अब नगर निगम के जिम्मे, मरीजों को मिलेगी राहत।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। झलकारी बाई महिला अस्पताल में लंबे समय से पेयजल व पानी की स्वच्छता को लेकर हो रही समस्या अब खत्म होने की उम्मीद है। अब तक अस्पताल प्रबंधन को ही अपने स्तर से पानी का इंतजाम करना पड़ता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीचे से मेट्रो निकलने के कारण बोरिंग भी नहीं हो पा रही थी। कई बार मरीजों और उनके परिजनों को पीने के पानी की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें करनी पड़ती थीं।

    अब नगर निगम ने यह जिम्मेदारी अपने हाथ में ले ली है। नगर निगम की ओर से प्रतिदिन पानी दिया जाएगा। नियमित टीम अस्पताल परिसर में पहुंचकर समय-समय पर पानी की टंकियों की सफाई और क्लोरीन मिलाने का काम करेगी।

    अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इस पहल से मरीजों को स्वच्छ पानी मिल सकेगा और संक्रमण की आशंका भी काफी हद तक कम होगी।

    अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डा. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पानी की समस्या कई दिनों से बनी हुई थी। स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होना मरीजों के स्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है।

    उन्होंने कहा, अस्पताल में प्रतिदिन बड़ी संख्या में महिलाएं और नवजात आते हैं। यदि उन्हें शुद्ध पानी मिले तो संक्रमण से बचाव संभव होगा। नगर निगम की यह पहल निश्चित तौर पर राहत देने वाली है।

    comedy show banner