Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Criminals: अपराधियों की काली कमाई पर बड़ी कार्रवाई, DGP ने संपत्ति जब्ती में तेजी के दिए निर्देश

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 11:37 PM (IST)

    डीजीपी राजीव कृष्ण ने अपराधियों की अवैध संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के आदेश दिए हैं। अपराध की कमाई से अर्जित संपत्तियों की पहचान करने और उन्हें जब्त करने के लिए कानूनी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। विवेचकों को संपत्तियों के दस्तावेज जुटाने और कोर्ट में विस्तृत विवरण प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

    Hero Image
    अपराधियों की संपत्ति जब्त करने में तेजी लाए पुलिस : डीजीपी।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। डीजीपी राजीव कृष्ण ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 107 के तहत अपराधियों की संपत्तियां जब्त करने की कार्यवाही में तेजी लाने का निर्देश दिया है।

    कहा है कि अपराध की काली कमाई से जुटाई गई संपत्तियों को कुर्क व जब्त कराने के लिए कानूनी प्रक्रिया काे आगे बढ़ाया जाए।

    विवेचक ऐसी संपत्तियों को चिन्हित करने व उनके दस्तावेज जुटाने में पूरी सतर्कता बरते। वरिष्ठ अधिकारी की अनुमति लेकर कोर्ट में अर्जी दाखिल कर ऐसी संपत्तियों को जब्त कराने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाए।

    कोर्ट में प्रभावित व्यक्तियों व दावेदारों का पूरा विवरण भी प्रस्तुत करें। कोर्ट से अनुमति मिलने पर डीएम से समन्वय बनाकर संपत्तियों को जब्त करने के साथ ही पीड़ितों को उनकी रकम वापस कराने की कार्यवाही को आगे बढ़ाया जाए। डीजीपी मुख्यालय ने इसे लेकर पूर्व में भी निर्देश जारी किए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें