Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को पारंपरिक तरीके से मनाएं, चंदा न लें पुलिसकर्मी- डीजीपी राजीव कृष्ण

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 07:28 PM (IST)

    लखनऊ के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा ने सभी पुलिस कमिश्नरों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए किसी भी व्यक्ति से चंदा न लिया जाए। उन्होंने कहा कि त्योहार को पारंपरिक तरीके से मनाया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कार्यक्रमों में कोई अश्लील नृत्य या संवाद न हो।

    Hero Image
    श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर चंदा न लें पुलिसकर्मीः डीजीपी।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। डीजीपी राजीव कृष्णा ने सभी पुलिस कमिश्नरों, एसएसपी व सेनानायकों को निर्देश जारी किए हैं कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर किसी भी व्यक्ति से भी चंदा न लिया जाए।

    इस संबंध में जारी निर्देश में उन्होंने स्पष्ट किया है कि इस बार 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा। पुलिस लाइन व थानों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

    उन्होंने कहा है कि इस त्योहार को हमेशा की तरह परंपरागत तरीके से मनाया जाए, लेकिन कार्यक्रम के आयोजन को लेकर पुलिसकर्मियों के वेतन से कोई कटौती न की जाए। साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कार्यक्रम में अशोभनीय नृत्य व अश्लील संवाद न हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा है कि संबंधित पुलिस अधिकारी पहले ही कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर लें और कार्यक्रम स्थल का भ्रमण करके सारी तैयारियों का जायजा ले लें।