Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की तो होगी कड़ी कार्रवाई, डीजीपी राजीव कृष्ण ने अधि‍कार‍ियों को द‍िए न‍िर्देश

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 03:19 PM (IST)

    डीजीपी राजीव कृष्ण ने साइबर अपराधों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए हैं खासकर महिलाओं और बच्चों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर। उन्होंने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण में एसओपी का पालन करने और देश की सुरक्षा को खतरे में डालने वाली सामग्री को हटाने के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    डीजीपी राजीव कृष्ण ने साइबर अपराधियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई का द‍िया निर्देश।- फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। डीजीपी राजीव कृष्ण ने साइबर अपराधियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है। कहा है कि खासकर इंटरनेट मीडिया पर महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीजीपी की ओर से इसे लेकर विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं। कहा गया है कि नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण में एसओपी का पालन किया जाए। देश की सुरक्षा व अखंडता को खतरे में डालने वाले तथ्यों को इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म से हटवाया जाए। साइबर सेल में तैनात पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण पर भी जोर दिया गया है।

    कहा गया है कि राष्ट्रीय पोर्टल पर शिकायत के प्रदर्शित होते ही थाना स्तर की साइबर सेल तत्काल कार्रवाई करे। वित्तीय अपराध के मामलों में प्राथमिकता पर मुकदमा दर्ज किया जाए। जिन अपराधों में ठगी की राशि बैंकों में है, उसे कोर्ट से आदेश लेकर पीड़ितों को वापस कराया जाए।

    यह भी पढ़ें- Lucknow News: लिफ्ट देने के बहाने युवक को बनाया बंधक, मोबाइल लूटने के बाद 98 हजार रुपये कराए ट्रांसफर