UP डिप्लोमा इन फार्मेसी की काउंसिलिंग अचानक रद! हाई कोर्ट के आदेश से मचा हड़कंप
Allahabad High Court | उच्च न्यायालय के आदेश के बाद डिप्लोमा इन फार्मेसी पाठ्यक्रम की काउंसलिंग प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि यह निर्णय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में लिया गया है। काउंसलिंग की नई तिथियाँ जल्द ही वेबसाइट पर जारी की जाएंगी।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद डिप्लोमा इन फार्मेसी पाठयक्रम की काउंसिलिंग प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक के लिए निरस्त कर दिया गया है।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया है कि उच्च न्यायालय द्वारा नौ जुलाई को पारित आदेश के अनुपालन में काउंसिलिंग प्रक्रिया को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
काउंसिलिंग की प्रक्रिया फिर से शुरू किए जाने की तिथि तथा आवश्यक दिशा निर्देश समय पर परिषद के पोर्टल jeecup.admissions.nic.in पर दिए जाएंगे।
समाचार पत्रों के माध्यम से भी काउंसिलिंग की सूचना उपलब्ध कराई जाएगी। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे किसी भी भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें, केवल परिषद की आधिकारिक वेबसाइट अथवा प्रामाणिक समाचार स्रोतों के माध्यम से ही जानकारी प्राप्त करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।