सिर्फ 5% प्रीमियम में मिलेगा लाखों का मुआवज़ा, जानिए आपकी फसल और जिला योजना में शामिल है या नहीं?
राज्य सरकार ने पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत फसलों और जिलों को अधिसूचित किया है। रबी सीजन में हरी मटर टमाटर शिमला मिर्च और आम की फसलों के लिए अलग-अलग जिलों का चयन किया गया है। योजना में शामिल किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई की जाएगी जिसके लिए उन्हें प्रीमियम देना होगा।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के लिए सरकार ने फसल और उनसे संबंधित जिलों को अधिसूचित कर दिया है। रबी सीजन की हरी मटर की फसल के लिए 19 जिले, टमाटर की फसल के लिए 28 जिले, शिमला मिर्च की फसल के लिए आठ जिले और आम की फसल के लिए 20 जिलों को अधिसूचित किया गया है।
इन अधिसूचित क्षेत्र में संबंधित फसल उगाने वाले किसानों को योजना का लाभ दिया जाएगा। योजना के तहत बीमा कराने को टमाटर, शिमला मिर्च और हरी मटर फसल के लिए 30 नवंबर और आम की फसल के लिए 15 दिसंबर अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
वर्ष 2023-24 से लागू हुई पुनर्गठित फसल बीमा योजना में चयनित फसलों के लिए अधिसूचित क्षेत्रों के किसानों को शामिल किया जाता है।इनमें बटाईदार व किराये पर खेती करने वाले किसान भी शामिल हैं। इसमें फसलों को कम वर्षा, बेमौसम या अधिक वर्षा, पाला, कम व अधिक तापमान, आर्द्रता आदि से होने वाले नुकसान की क्षतिपूर्ति की जाती है।
इसके लिए किसानों को प्रीमियम के रूप में बीमित राशि का पांच प्रतिशत अदा करना होता है। योजना के तहत हरी मटर के लिए एटा, कासगंज, कन्नौज, कानपुर नगर, फतेहपुर, प्रयागराज, झांसी, जालौन, हमीरपुर, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, बस्ती, लखनऊ, सुलतानपुर, बाराबंकी, गोंडा और बहराइच को अधिसूचित किया गया है।
टमाटर के लिए सहारनपुर, शामली, मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़, अलीगढ़, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, शाहजहांपुर, संभल, कन्नौज, कानपुर नगर, हमीरपुर, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, मीरजापुर, सोनभद्र, आजमगढ़, बलिया, उन्नाव, सीतापुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बाराबंकी व बलरामपुर अधिसूचित हुए हैं।
शिमला मिर्च के लिए फिरोजाबाद, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, वाराणसी, लखनऊ व बाराबंकी और आम के लिए सहारनपुर, मुजफ्फर नगर, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, गाजियाबाद, अलीगढ़, बिजनौर, अमरोहा, संभल, प्रतापगढ़, वाराणसी, लखनऊ, उन्नाव, सीतापुर, हरदोई, अयोध्या, बाराबंकी, बलरामपुर, श्रावस्ती को अधिसूचित किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।