बिजली कटौती और खाद के मुद्दे पर कांग्रेस आज हर जिले में करेगी प्रदर्शन, नए समीकरण होंगे तैयार
कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में संगठन को नए सिरे से बनाने में जुटी है। ब्लॉक अध्यक्षों के नाम तय हो गए हैं और बूथ स्तर पर कमेटियों का गठन 15 अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। कांग्रेस बिजली कटौती और खाद की किल्लत जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरेगी। पार्टी ने मल्लिकार्जुन खरगे का जन्मदिन भी मनाया और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर जोर दिया।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश में नए सिरे से संगठन सृजन में जुटी कांग्रेस ने ब्लाक अध्यक्षों के नाम तय कर लिए हैं। पार्टी मुख्यालय में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने अवध जोन की समीक्षा बैठक में सभी 826 ब्लाक में कमेटियों के गठन का कार्य तेजी से पूरा किए जाने का निर्देश दिया।
साथ ही 20 से 25 बूथ पर एक मंडल बनाए जाने व बूथ स्तर पर कमेटियों के गठन की प्रकिया भी 15 अगस्त तक पूरी कर लिए जाने का निर्देश दिया। वहीं कांग्रेस बिजली कटौती व बढ़ी कीमत तथा खरीफ की फसल की बोआई के समय यूरिया खाद की किल्लत को मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने का प्रयास करेगी।
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि मंगलवार को सभी जिलों में पदाधिकारी व कार्यकर्ता इन मुद्दों को लेकर प्रदर्शन करेंगे और प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपेंगे। पार्टी मुख्यालय में प्रदेश प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों ने केक काटकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का जन्मदिन भी बनाया।
प्रदेश प्रभारी ने कहा कि संगठन सृजन सिर्फ कार्यकारिणी गठित करने के लिए नहीं हो रहा है। यह ऐसा प्रदेश व्यापी अभियान है, जिसका लक्ष्य अगला विधानसभा चुनाव है। पार्टी पंचायत चुनाव में अपने दम पर लड़ेगी और अगले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुटेगी।
कहा, संगठन सृजन अभियान के तहत अब हर जिले में कार्यशालाएं होंगी। 15 अगस्त तक बूथ स्तर की कार्यकारिणी के गठन का लक्ष्य पूरा करना है। अजय राय ने कहा कि जमीनी स्तर पर संगठन का निर्माण किया जा रहा है।
मंडल व बूथ स्तर के हर पदाधिकारी के चयन में भी पूरी पारदर्शिता बरती जाए और सक्रिय कार्यकर्ताओं को पूरा अवसर दिया जाए।
बैठक में पूर्व सांसद पीएल पुनिया, एपी गौतम व रविप्रकाश वर्मा, विधायक वीरेन्द्र चौधरी, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित, निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह व प्रदेश महासचिव (संगठन) अनिल यादव समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।