Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PCS अफसर बनना है तो सुनिए CM योगी आदित्यनाथ की सीख, तय कर देगा आपका पूरा करियर!

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 08:26 PM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारियों को संवाद संवेदनशीलता और सकारात्मकता का मंत्र दिया। उन्होंने जनता से जुड़ाव रखने योग्यता को प्राथमिकता देने और गरीब वर्ग के प्रति संवेदनशील रहने की बात कही। मुख्यमंत्री ने राजस्व के लंबित मामलों को तेजी से निपटाने पर जोर दिया जिससे लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि शुरुआती वर्षों का आचरण भविष्य की दिशा तय करता है।

    Hero Image
    पैमाइश व मेड़बंदी जैसे मामलों में न दिखे उदासीनता : योगी।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारियों को सफल और प्रभावी अधिकारी बनने के लिए ''''संवाद, संवेदनशीलता और सकारात्मकता'''' का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य के प्रशासन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनना, बड़ी चुनौतियों से भरा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह चुनौतियां ही आपके व्यक्तित्व को निखारेंगी। जनता से जुड़ाव और निर्णयों में मेरिट को प्राथमिकता दीजिए। गरीब और कमजोर वर्ग के प्रति संवेदनशील व्यवहार रखें। भूमि विवादों, पैमाइश और मेड़बंदी जैसे विषयों में देरी से जनता में निराशा आती है।

    इन विषयों के प्रति संवेदनशीलता होनी चाहिए। लोगों को त्वरित न्याय दिलाना आपकी कार्यशैली का हिस्सा होना चाहिए। राजस्व के लाखों मामले लंबित हैं। आपके निर्णयों और सक्रियता से लोगों को राहत मिल सकती है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सेवा का अवसर प्राप्त होना न केवल गौरव की बात है, बल्कि यह आपके व्यक्तित्व और दृष्टिकोण को गहराई से परखने और निखारने का भी माध्यम है। प्रशिक्षण के उपरांत प्रारंभिक पांच-छह वर्षों का व्यवहार, दृष्टिकोण और कार्यशैली आने वाले तीन-चार दशकों की दिशा तय कर देता है।

    मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि इन प्रशिक्षु अधिकारियों की ऊर्जा, नवाचार और समर्पण से प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था को एक नई गति और दिशा मिलेगी। उन्होंने सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा, आपका योगदान आने वाले समय में राज्य की नीति और जनता की नियति दोनों को प्रभावित करेगा।

    पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ कार्य करें। मुख्यमंत्री से मिलने वालों में 2022 बैच के सात व 2023 बैच के 38 प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारी हैं। इस अवसर पर उपाम के निदेशक वेंकटेश्वर लू, अपर निदेशक सुनील कुमार चौधरी सहित कई अन्य उपस्थित थे।

    comedy show banner
    comedy show banner