Lucknow News: PWD के मुख्य अभियंता और भ्रष्टाचार के आरोपी राम नाथ सिंह बने निर्माण निगम के एमडी
भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता राम नाथ सिंह को राजकीय निर्माण निगम में स्थानांतरित कर दिया गया है। उन्हें अतिरिक्त प्रबंध निदेशक बनाया गया है और प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल आरोपों की जांच जारी है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (पीएमजीएसवाई) राम नाथ सिंह को प्रतिनियुक्ति पर राजकीय निर्माण निगम में स्थानांतरित कर दिया गया है। उन्हें निर्माण निगम का अतिरिक्त प्रबंध निदेशक तैनात किया गया है। साथ ही प्रबंध निदेशक का भी अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।
लोक निर्माण विभाग का विभागीय मंत्री होने के नाते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कई महीनों से मुख्य अभियंता के विरुद्ध भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं। राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह सहित कई जनप्रतिनिधियों ने पिछले माह मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत में आरोप लगाए थे कि संबंधित मुख्य अभियंता द्वारा लोक निर्माण विभाग में टेंडरों व ठेकेदारों के पंजीकरण में घालमेल किया जा रहा है।
पिछली पांच मई को मुख्यमंत्री कार्यालय ने निर्देश दिए दिए थे कि आरोपित मुख्य अभियंता को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर आरोपों की जांच की जाए। प्रमुख सचिव अजय चौहान ने भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए समिति का गठन किया है। उन्होंने बताया कि अभी जांच पूरी नहीं हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।