Lucknow News: भोजपुरी गायिका के खिलाफ अश्लील फोटो वायरल करने का मुकदमा दर्ज, साइबर पुलिस मामले की करेगी जांच
भोजपुरी गायिका निशा पांडेय के खिलाफ अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने का आरोप लगाते हुए सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एक महिला ने तहरीर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साइबर क्राइम सेल की मदद से मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता के मुताबिक आरोपितों ने सोशल मीडिया पर उसकी अश्लील फोटो व वीडियो पोस्ट कर अभद्र कमेंट किया है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। भोजपुरी गायिका निशा पांडेय के खिलाफ अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने का आरोप लगाते हुए सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एक महिला ने तहरीर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साइबर क्राइम सेल की मदद से मामले की जांच की जा रही है।
अवध बिहार योजना स्थित एक अपार्टमेंट में पीड़िता परिवार के साथ रहती है। आरोप है कि कुछ माह से उसे और उसके परिजनों के पास भोजपुरी गायिका निशा पाण्डेय व अनुराग सिंह, रीना द्विवेदी ने धोखे से फोटो हांसिल कर उसे एडिट किया। फिर परिजनों के पास भेज रही है। पीड़िता के मुताबिक आरोपितों ने सोशल मीडिया पर उसकी अश्लील फोटो व वीडियो पोस्ट कर अभद्र कमेंट किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।