Lucknow News: चेहरे पर चाइनीज मांझा फंसने से व्यवसायी घायल, इंस्पेक्टर ने अपनी गाड़ी से पहुंचाया ट्रामा सेंटर
लखनऊ के चौपटिया इलाके में व्यवसायी आसिम मार्शल चाइनीज मांझे से घायल हो गए। वह अपनी बेटियों को स्कूल से लेकर घर जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ। बाजारखाला इंस्पेक्टर ब्रजेश सिंह ने उन्हें तुरंत ट्रामा सेंटर पहुंचाया। आसिम ने चाइनीज मांझे पर रोक लगाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण टीम, लखनऊ। चौपटिया इलाके में बेटियों को स्कूल से लेकर स्कूटी से घर जा रहे व्यवसायी नेता आसिम मार्शल बुधवार की दोपहर चेहरे पर चाइनीज मांझा फंसने से गंभीर घायल हो गए। उनकी कनपटी पर गहरी चोटें आई हैं। घटनास्थल से गुजर रहे बाजारखाला इंस्पेक्टर ब्रजेश सिंह ने घायल आसिम को अपनी गाड़ी से ट्रामा सेंटर पहुंचाया। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है।
व्यवसायी ने बताया कि बुधवार दोपहर वह बेटी फातिमा और आयत को स्कूल से लेकर स्कूटी से हैदर गंज से वापस हुसैनाबाद स्थित जा रहे थे। पुल के ऊपर अचानक कहीं से चाइनीज मांझा उनके आ लगा। वह कुछ समझ पाते तब तक मांझे से चेहरे पर गहरी चोट लग गई।
वह अनियंत्रित होकर स्कूटी समेत सड़क पर गिर गए। घटना में उनका हाथ फ्रैक्चर हुआ है, घुटने और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोटें आई हैं। घटना के वक्त वहां से गुजर रहे बाजारखाला इंस्पेक्टर ने भीड़ लगी देखी तो जानकारी करने पहुंचे।
उन्होंने घायल आसिम और उनकी दोनों बेटियों को अपनी गाड़ी से ट्रामा सेंटर पहुंचाया। आसिम ने चाइनीज मांझे पर रोक लगाने की मांग करते हुए इसका इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस छानबीन में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।