UP Crime: फेसबुक पर फ्रॉड! केले के पौधे के नाम पर व्यापारी से 22.75 लाख की साइबर ठगी
UP News | Lucknow News | लखनऊ में एक व्यापारी अवधेश कुमार को केले के पौधे बेचने के नाम पर 22.75 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया। जालसाजों ने फेसबुक के माध्यम से संपर्क किया और फर्जी डीबीटी सर्टिफिकेट दिखाया। पैसे जमा कराने के बाद भी डिलीवरी नहीं की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। केले के पौधे बेचने का झांसा देकर व्यापारी अवेधश कुमार से 22.75 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। डिलीवरी न मिलने पर पीड़ित ने पड़ताल की तो ठगी का पता चला। गोसाईगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तथ्य एकत्रित किए जा रहे हैं।
कासिमपुर बिरुहा निवासी अवधेश कुमार की बालाजी बायोटेक के नाम से फर्म है। उक्त फर्म के माध्यम से वे केले के पौधे बेचते हैं। उन्होंने बताया कि 22 जून को फेसबुक मैसेंजर पर मैसेज आया। मैसेज में केले के पौधों की फोटो और वीडियो भेजे गए।
पीड़ित ने बताया कि जालसाज ने एक कंपनी एफएसी बायोप्लांट प्राइवेट लिमिटेड का फर्जी डीबीटी सर्टिफिकेट भी भेजा। जालसाज ने बुकिंग करते ही पौधे भेजने की बात कही। दावा किया रुपये बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होते ही वह केले के पौधों की डिलीवरी कर देंगे।
अन्य कंपनियों के लोग केले के पौधों की डिलीवरी 15 दिन बाद करने की बात कह रहे थे। जाल में फंसे पीड़ित ने 23 जून को दिए गए खाते में 4 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिया। जालसाज ने कंपनी के खाते में रुपये नहीं आने की बात कही।
आश्वासन दिया कि अगर रुपये खाते में आए होंगे तो 48 घंटों में वापस कर दिए जाएंगे। इसपर पीड़ित ने फिर से 7.75 लाख रुपये भेज दिए। इसके बाद साइबर जालसाज ने पीड़ित को वीडियो काल करके बताया कि एयरपोर्ट पर उनका माल लोड हो रहा है।
पीड़ित से कहा कि दूसरी पार्टी ने केले के पौधो लेने से मना कर दिया। वह चाहें तो बाकी के केले के पौधे भी खरीद सकते हैं। पीड़ित को और केले के पौधों की जरूरत थी। इसलिए उन्होंने केले के पौधे खरीदने के लिए 11 लाख रुपये और ट्रांसफर कर दिए। रुपये भेजने के बावजूद भी पीड़ित को अभी तक केले के पौधों की डिलीवरी नहीं मिली है। छानबीन करने पर ठगी का पता चला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।