Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Lucknow News: बस कंडक्टर से लूट का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, सात दिन पहले आलमबाग बस अड्डे के पास की थी वारदात

    Updated: Thu, 29 May 2025 07:31 AM (IST)

    लखनऊ में बस कंडक्टर से लूट के मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। आलमबाग बस अड्डे के पास हुई इस घटना में शामिल एक और आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से तमंचा कारतूस और लूटे हुए कुछ पैसे बरामद किए हैं। यह घटना सात दिन पहले हुई थी।

    Hero Image
    बस कंडक्टर से लूट का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। आलमबाग बस अड्डे के पास सात दिन पहले बस कंडक्टर से बैग लूटकर फरार हुए मुख्य आरोपित को बुधवार की रात पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। एक आरोपित पूर्व में भी गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, फरार आरोपित की तलाश जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22 मई की रात आलमबाग बस अड्डे के पास आजमगढ़ डिपो के संविदा परिचालक चमन कुमार से मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर बैग लूट लिया था। जिसमें 15 हजार रुपये, टिकट मशीन समेत अन्य सरकारी सामान था। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही थी।

    आलमबाग इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सरोज ने बताया कि बुधवार देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि घटना में शामिल दो आरोपित जेल रोड की तरफ से आ रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी। इस बीच बाइक से आ रहे बदमाशों ने पुलिस को देखकर गन्ना संस्थान रोड की तरफ भागने का प्रयास किया। भागने के चक्कर में बाइक फिसल गई। इस पर बदमाशों ने असलहे से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक आरोपित के पैर में गोली लग गई। जिसकी पहचान नाका के मोती नगर निवासी गौरव के रूप में हुई है। जबकि मोतीनगर का ही रहने वाला उसका साथी शुभम उर्फ शिवम मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपित के पास 2700 सौ रुपये, तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुई है।