Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow News : हैदर कैनाल में डूबे बच्चे का शव 18 घंटे बाद गोमती नदी में मिला, तेज बहाव में बह गया था मासूम

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 01:02 PM (IST)

    Body of Six Years Old Boy Found सात वर्ष के वीर के हैदर कैनाल में डूबने की सूचना के बाद से ही सक्रिय एसडीआरएफ नगर निगम पुलिस और दमकल की टीमें बच्चे की नाले में खोजबीन कर रहे थे। रेस्क्यू में लगी टीमें खोजबीन करते हुए गुरुवार सुबह गोमती नदी में 1090 चौराहे के पास पहुंची।

    Hero Image
    पुलिस के वार्ता करते बच्चे छह वर्षीय वीर के परिवारीजन

    जागरण संवाददाता लखनऊ: राजधानी के रामलीला मैदान, सदर के पास हैदर कैनाल में बुधवार शाम को गिरे छह वर्षीय वीर का शव गुरुवार सुबह गोमती नदी में 1090 चौराहे के पास मिला। नाले में पानी के तेज बहाव के कारण करीब तीन किमी दूर तक वह बह गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात वर्ष के वीर के हैदर कैनाल में डूबने की सूचना के बाद से ही सक्रिय एसडीआरएफ, नगर निगम, पुलिस और दमकल की टीमें बच्चे की नाले में खोजबीन कर रहे थे। रेस्क्यू में लगी टीमें खोजबीन करते हुए गुरुवार सुबह गोमती नदी में 1090 चौराहे के पास पहुंची। वहां बच्चे का शव गोमती नदी में मिला।

    टीमों ने बच्चे के डूबने की सूचना के बाद कई किमी तक नाले में जाल भी लगा दिया था। इसके बाद भी बच्चा नहीं मिला था। पुलिस ने बच्चे का शव कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्चे का शव देखकर पिता नन्हे और दादी की हालत बिगड़ गई। वहां खड़े अन्य लोगों ने उन्हें समझाकर ढांढस बधाते हुए शांत कराया।

    वीर बुधवार को नाले के किनारे शौच के लिए गया था और पैर फिसलने के कारण नाले में गिर गया था। लखनऊ में दिन में तेज बारिश के कारण नाले में काफी तेज बहाव था, वीर के नाले में गिरने की सूचना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। रातभर चले सर्च ऑपरेशन में इमरजेंसी लाइट, जाल और जेसीबी की मदद ली गई, लेकिन सफलता नहीं मिली।

    अंततः आज सुबह 18 घंटे बाद टीम को सफलता मिली। मौके पर भारी भीड़ जुटी हुई है। प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस और नगर निगम टीम तैनात है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। गौरतलब है कि सदर की बस्ती में रहने वाला वीर नाले की मुंडेर पर शौच कर रहा था। तभी पैर फिसलने से नाले में गिर गया था।