Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षकों की तैनाती का होगा मूल्यांकन, बेसिक शिक्षा विभाग ने ग्रामीण से शहरी बने स्कूलों की मांगी जानकारी

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 10:57 PM (IST)

    UP News | Lucknow News | UP Schools | लखनऊ के बेसिक शिक्षा विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों से नगर निगम की सीमा में आए स्कूलों से रिपोर्ट मांगी है। निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने जिला शिक्षा अधिकारियों को तीन दिन में जानकारी देने का निर्देश दिया है। रिपोर्ट में छात्रों की संख्या के अनुपात में शिक्षकों की जानकारी देनी है।

    Hero Image
    ग्रामीण से नगर क्षेत्र में शामिल स्कूलों की तैयार होगी रिपोर्ट।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग ने उन विद्यालयों की रिपोर्ट मांगी है जो पहले ग्रामीण क्षेत्रों में थे लेकिन नगर विकास विभाग की अधिसूचना के बाद नगर निगम या नगर पालिका की सीमा में शामिल हो गए हैं।

    बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे स्कूलों का पूरा ब्योरा तीन दिन के भीतर उपलब्ध कराएं। इस रिपोर्ट में यह विवरण देना होगा कि नगर क्षेत्र में संचालित इन विद्यालयों में छात्रों की संख्या के अनुपात में कितने शिक्षक तैनात हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग ने इसके लिए दो अलग-अलग प्रारूप भेजे हैं। एक में नगर क्षेत्र के संचालित विद्यालयों का विवरण और दूसरे में हाल ही में नगर निगम सीमा में आए विद्यालयों का विवरण देना है।

    उल्लेखनीय है कि शासन ने 25 जून 2025 को आदेश जारी कर कहा था कि ग्रामीण क्षेत्र से नगर क्षेत्र में आए विद्यालयों को नगरीय संवर्ग में शामिल किया जाएगा। इसके लिए वर्ष 2000 और 2006 के शासनादेशों के प्रविधान लागू होंगे।