Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IGRS Ranking: आइजीआरएस रैंकिंग में बलरामपुर व श्रावस्ती संयुक्त रूप से शीर्ष पर, दूसरे स्थान पर ये जिला

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 08:37 PM (IST)

    आईजीआरएस के माध्यम से जनसुनवाई और कल्याणकारी योजनाओं की निगरानी की गई जिसमें बलरामपुर और श्रावस्ती को पहला स्थान मिला। शाहजहांपुर दूसरे और हमीरपुर तीसरे स्थान पर रहे। आईजीआरएस के माध्यम से 49 विभागों के 109 कार्यक्रमों की समीक्षा की जाती है जिसके आधार पर यह रैंकिंग जारी की जाती है। अधिकारियों का कहना है कि वे विकास कार्यों को गुणवत्ता और समय पर पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

    Hero Image
    आइजीआरएस रैंकिंग में बलरामपुर व श्रावस्ती संयुक्त रूप से शीर्ष पर।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आइजीआरएस) के माध्यम से जनसुनवाई के साथ ही जन कल्याणकारी योजनाओं और राजस्व कार्यों की निगरानी से संबंधित अगस्त माह की रैंकिंग जारी की गई है।

    जिसमें बलरामपुर और श्रावस्ती जिले ने बराबर अंक के साथ संंयुक्त रूप से प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। इस रैंकिंग में शाहजहांपुर दूसरे और हमीरपुर तीसरे स्थान पर है।

    गौरतलब है कि प्रदेश में आइजीआर से जनसुनवाई के साथ ही जन कल्याणकारी योजनाओं और राजस्व कार्यों की लगातार निगरानी की जा रही है। जिससे जिलों को बेहतर प्रशासनिक मानक स्थापित करने में मदद मिल रही है। इसी कड़ी में हर महीने आइजीआरएस की जिलेवार रैकिंग शासन द्वारा जारी की जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइजीआरएस द्वारा हर महीने जिलों में 49 विभागों के 109 कार्यक्रमों की तय मानकों के आधार पर समीक्षा की जाती है। इसी के आधार पर रैंकिंग जारी की जाती है। अगस्त की रिपोर्ट के अनुसार बलरामपुर और श्रावस्ती पूर्णांक 140 नंबर में से 137 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से प्रदेश में पहले नंबर पर रहे।

    रैंकिंग में 134 अंक के साथ शाहजहांपुर दूसरे, 132 अंक के साथ हमीरपुर तीसरे तथा 130 अंक के साथ पीलीभीत चौथे स्थान पर है। सोनभद्र पांचवें स्थान पर है। शीर्ष दस जिलों में बरेली, अमेठी, हाथरस, औरैया और चंदौली शामिल हैं।

    डीएम श्रावस्ती अजय कुमार द्विवेदी ने कहा है कि जिले में विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ ही तय समय पर पूरा किया जा रहा है। जिसकी वजह से श्रावस्ती पिछले कई महीनों से आइजीआरएस की रैंकिंग में शीर्ष पांच जिलों में नजर आ रहा है।

    डीएम बलरामपुर पवन अग्रवाल ने बताया है जिले में विकास परियोजनाओं को पूरी गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा में पूरा करने के लिए हर सप्ताह समीक्षा की जा रही है। आम जन की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जा रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner