Smart Meter: यूपी के इस जिले में 13 लाख घरों में लगे स्मार्ट मीटर, ये चीज लगाना भूली कंपनी; उपभोक्ता परेशान
लखनऊ में स्मार्ट मीटर लगने के बावजूद आर्मर्ड केबल नहीं लगाए जा रहे जबकि नियम के अनुसार यह मुफ्त लगना चाहिए। दैनिक जागरण में खबर छपने के बाद एजेंसी के कर्मी पूछताछ करके लौट गए पर केबल नहीं बदले। एमडी के निर्देशों के बावजूद आदेशों की अनदेखी हो रही है जिससे बिजली चोरी का खतरा बढ़ गया है और विभाग को आर्थिक नुकसान हो सकता है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। राजधानी में 13.71 लाख बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने के साथ मुफ्त में लगने वाले आर्मर्ड केबल नहीं लग रहे हैं। नियमानुसार जिन बिजली उपभोक्ताओं के परिसर में स्मार्ट मीटर लगेंगे, उनमें मीटर लगाने वाली एजेंसी को पुराना सर्विस केबल उपभोक्ता को देना होगा और नया सर्विस केबल जो बिजली के पोल से मीटर तक होगा, उसे कंपनी मीटर लगाने वाली कंपनी मुफ्त में लगाएगी।
दैनिक जागरण में सोमवार के अंक में ''स्मार्ट मीटर के नाम पर वसूल रहे पैसे'' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर को संज्ञान लेते हुए मीटर लगाने वाली एजेंसी के कर्मी उपभोक्ताओं के घर पहुंचे और पूछताछ करके लौट गए। एक भी उपभोक्ता के परिसर में केबल बदलने का काम नहीं किया गया। यह हाल तब है जब मध्यांचल एमडी रिया केजरीवाल ने शनिवार को जानकीपुरम क्षेत्र के पुरनिया मंडल के अधिकारियाें के साथ बैठक करके निर्देश दिए थे कि नए स्मार्ट मीटर के साथ आर्मर्ड केबल का जरूर प्रयोग करे।
प्रबंध निदेशक के निर्देश का असर मीटर लगाने वाली एजेंसियों के कानों तक नहीं पहुंचा। शनिवार को ही सरसवां व अर्जुनगंज में आदेशों की अनदेखी की गई। बिजली विभाग के अभियंताओं दबी जुबान में कहते हैं कि अभी तक जितने भी जगह स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, उनकी जांच होनी चाहिए।
मीटर लगाने वाली एजेंसी आर्मर्ड केबल जागरूक उपभोक्ता के यहां ही लगा रही है। इससे बिजली विभाग को भविष्य में आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि सर्विस केबल के जरिए ही बाईपास और छेड़छाड़ करके बिजली चोरी की जाती है। उधर अर्जुनगंज व सरसवां के उपभोक्ता लालजी कश्यप, माया, मनोज और अमरीश कुमार ने बताया कि सोमवार शाम छह बजे तक कोई आर्मर्ड केबल लगाने वाले नहीं आए।
नोट : अगर आपके परिसर में बिजली विभाग ने नया स्मार्ट मीटर लगाया है और सर्विस केबल आर्मर्ड नहीं लगाया है तो आप भी anshu.dixit
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।