UP: गाजीपुर से चित्रकूट तक... अब मिलेगा आयुष का इलाज! जानिए कौन-कौन से जिले हैं लिस्ट में?
लखनऊ में राष्ट्रीय आयुष मिशन की बैठक में 651.81 करोड़ रुपये की कार्ययोजना को मंजूरी मिली। गाजीपुर समेत आठ जिलों में 50 बेड के नए आयुष अस्पताल बनेंगे। लखनऊ और गोरखपुर में टेलीमेडिसिन हब स्थापित होंगे। 100 जिला अस्पतालों में आयुष सेंटर खुलेंगे और इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए लखनऊ में पंचकर्म और योग केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। नेशनल आयुष मिशन उत्तर प्रदेश की शुक्रवार को आयोजित 11वीं शासी निकाय (गवर्निंग बाडी) की बैठक में 651.81 करोड़ रुपये की राज्य वार्षिक कार्ययोजना 2025-26 को अनुमोदित किया गया।
नये प्रस्तावों के तहत गाजीपुर, चित्रकूट, भदोही, महाराजगंज, फिरोजाबाद, सीतापुर, बहराइच और चंदौली में 50 बेड के नये एकीकृत आयुष अस्पताल बनाए जाने को स्वीकृति दी गई। आकांक्षी जिलों में 32 आयुष औषधालयों का निर्माण किया जाएगा। लखनऊ के स्टेट यूनानी और होम्योपैथिक मेडिकल कालेज तथा गोरखपुर के आयुष विश्वविद्यालय में ई-संजीवनी के तहत टेलीमेडिसिन हब स्थापित किया जाएगा।
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में आयुष सेवाओं के लिए 519.70 करोड़ रुपये, आयुष शिक्षा संस्थानों के लिए 86.17 करोड़ रुपये, फ्लैक्सी पूल के लिए 30.92 करोड़ रुपये और व्यवस्थापन के लिए 15.01 करोड़ रुपये अनुमोदित किए गए हैं। आयुष सेवाओं में 194.48 करोड़ रुपये नये प्रस्तावों तथा 110.44 करोड़ रुपये पूर्व में स्वीकृत परियोजनाओं के कामों के लिए स्वीकृत किया गया है।
आठ नये एकीकृत आयुष अस्पतालों की स्थापना के लिए 15 करोड़ रुपये अनमोदित किए गए हैं। आकांक्षी जिलों में 32 सरकारी आयुष औषधालयों में आयुर्वेद के 21, होम्योपैथी के छह तथा यूनानी के पांच औषधालयों का निर्माण होगा।
प्रदेश के 100 जिला अस्पतालों में आयुष फैसिलिटी सेंटर (इसमें एक साथ आयुष की दो अथवा तीन विधाओं की सुविधाएं होंगी) स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए 23.30 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। कौशांबी, हाथरस, वाराणसी और आगरा मे चार सरकारी आयुर्वेदिक अस्पतालों का उन्नयन किया जाएगा।
बुलंदशहर, फतेहपुर, उन्नाव और हरदोई में चार पचास बेड वाले एकीकृत आयुष अस्पतालों के लिए प्रति अस्पताल 1.50 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। बहराइच, आजमगढ़ और मिर्जापुर में तीन नए 30 बेड एकीकृत आयुष अस्पताल स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए 10.50 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।
वाराणसी में लसीका फाइलेरियासिस के लिए रोगों का प्रबंधन और अक्षमता रोकथाम के लिए राष्ट्रीय आयुष कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। आयुष शिक्षा संस्थानों के तहत वाराणसी में होम्योपैथिक मेडिकल कालेज के लिए 70 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है। अयोध्या में स्टेट आयुर्वेदिक कालेज एंड हास्पिटल के 4.90 करोड़ रुपये आवंटित किया गया।
नये प्रस्तावों के तहत इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए लखनऊ में छह पंचकर्म और योग केंद्र स्थापित किए जायेंगे। 15 से 25 बेड वाले आयुर्वेदिक अस्पतालों में 11 पंचकर्म केंद्र स्थापित किए जाने को भी अनुमोदित किया गया। आयुष सूचना साफ्टवेयर विकसित और संचालित किया जाएगा।
बैठक में आयुष विभाग के प्रमुख सचिव रंजन कुमार, मिशन निदेशक नेशनल आयुष मिशन उत्तर प्रदेश निशा, एनएचएम की मिशन निदेशक डा. पिंकी जोवेल व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।