UP School Merger: प्राथमिक स्कूलों के विलय पर लामबंद ‘आप’, संसद में उठाएगी बच्चों की शिक्षा का मुद्दा
आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के विलय का विरोध संसद में करेगी। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि मानसून सत्र में मुद्दा उठाया जाएगा। स्कूलों के बंद होने से बच्चों को दूर के विद्यालयों में जाना पड़ रहा है जिससे कई छात्रों की पढ़ाई छूट गई है। उन्होंने सरकार पर शिक्षा को खत्म करने का आरोप लगाया है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश में परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के विलय के खिलाफ आम आदमी पार्टी संसद में आवाज उठाएगी। पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि 22 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र में इस मुद्दे को पूरी मजबूती से उठाया जाएगा।
स्कूलों के बंद होने से बच्चों को दूरस्थ कंपोजिट विद्यालयों में पढ़ने जाना पड़ रहा है। उन्हें जंगल, रेलवे क्रांसिंग और हाइवे जैसे खतरनाक रास्तों से गुजरना पड़ता है।
इससे हजारों बच्चों की पढ़ाई बीच में छूट गई है। उन्होंने सवाल किया कि जब स्कूलों में टाट-पट्टी, टूटी बिल्डिंग और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं दी जाएंगी, तो बच्चों की संख्या कैसे बढ़ेगी? उन्होंने कहा कि सरकार स्कूलों को संसाधन देने के बजाय उन्हें बंद कर रही है, जो शिक्षा को खत्म करने की साजिश है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।