'यूपी में आरक्षण नियमों का उल्लंघन', AAP का बड़ा आरोप- दलितों, पिछड़ों के हक का हनन कर रही BJP सरकार
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार पर सरकारी भर्तियों में आरक्षण की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बांदा कृषि विश्वविद्यालय और लखीमपुर सहकारी बैंक में दलितों और पिछड़ों को कम नौकरी देने का मुद्दा उठाया। संजय सिंह ने भर्ती घोटालों की निष्पक्ष जांच और दोषियों को सजा देने की मांग की साथ ही आरक्षण को पूरी तरह लागू करने की बात कही।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में सरकारी भर्तियों में आरक्षण की अनदेखी का आरोप लगाया है। कहा कि योगी सरकार दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के हक की नौकरियां सामान्य को दे रही है।
आरोप लगाया कि बांदा कृषि विश्वविद्यालय, लखीमपुर सहकारी बैंक में बहुत कम दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों को नौकरी मिली।
उन्होंने यह भी कहा कि भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हो जाते हैं, लाखों नौजवान फार्म भरते हैं, लेकिन नौकरी की जगह उन्हें लाठियां मिलती हैं। मांग की कि भर्ती घोटाले की निष्पक्ष जांच हो, दोषियों को सजा मिले और आरक्षण को पूरी तरह लागू किया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।