Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Teacher Recruitment: प्राथमिक विद्यालयों में 5352 विशेष शिक्षकों की होगी नियुक्ति, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया

    Updated: Thu, 25 Sep 2025 07:46 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में दिव्यांग बच्चों के विकास हेतु 5352 विशेष शिक्षकों की नियुक्ति होगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में कैबिनेट ने पदों को मंजूरी दी। प्राथमिक स्तर पर 3008 और उच्च प्राथमिक स्तर पर 2344 शिक्षक नियुक्त होंगे। सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों को विशेष शिक्षकों के पदों में परिवर्तित किया गया है। भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता भी तय की गई है।

    Hero Image
    परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के स्वीकृत 4,27,833 पदों में से 53,297 हैं रिक्त

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों के बौद्धिक और शैक्षिक विकास के लिए 5352 विशेष शिक्षकों की नियुक्ति होगी।

    इनमें प्राथमिक स्तर पर 3008 और उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में 2344 पद शामिल होंगे। यह फैसला सुप्रीम कोर्ट में दाखिल रजनीश पांडेय की याचिका पर सात मार्च को आए आदेश के अनुपालन में लिया गया। हाल ही में कैबिनेट ने विशेष शिक्षकों के पद सृजन को मंजूरी दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह सितंबर के जारी शासनादेश के अनुसार बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में फिलहाल प्राथमिक स्तर पर 45,256 और उच्च प्राथमिक स्तर पर 8041 सहायक अध्यापकों के पद खाली हैं। इनमें से 5352 पदों को बदलकर विशेष शिक्षकों के पद के रूप में चिह्नित किया गया है।

    इसके साथ ही बेसिक शिक्षा परिषद के कुल 4,27,833 स्वीकृत पदों में अब विशेष शिक्षकों के पद भी शामिल हो गए हैं। पद सृजन के बाद परिषद के अधीन विद्यालयों में संवर्गवार पदों का नया विवरण हो गया है।

    यह भी पढ़ें- यूपी के शिक्षकों के प्रोमोशन को लेकर आ गया बड़ा अपडेट, शासन ने जारी कर दिए ये निर्देश

    सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय में पहले 3,14,131 पद स्वीकृत थे, अब घटकर 3,11,123 रह गए। सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय में पहले 1,13,702 पद थे, अब घटकर 1,11,358 हो गए। सहायक अध्यापक (विशेष शिक्षक) प्राथमिक विद्यालय में पहले शून्य पद थे, अब 3008 हो गए।

    सहायक अध्यापक (विशेष शिक्षक) उच्च प्राथमिक विद्यालय में 2344 नए पद सृजित हुए। विशेष शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शैक्षणिक योग्यता भी तय कर दी गई है। आगे की भर्ती प्रक्रियाओं में विभाग इसे शामिल करेगा।