योगी सरकार का मास्टर प्लान: अब राशन कार्ड बनेगा आपकी पहचान! कौन-कौन सी योजनाएं मिलेंगी फ्री?
लखनऊ में गरीबी उन्मूलन के लिए चल रहे शून्य गरीबी अभियान में 2.11 लाख परिवारों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जोड़ा गया है। इनमें पात्र गृहस्थी और अंत्योदय राशन कार्ड शामिल हैं। इन परिवारों को आयुष्मान भारत और पीएम आवास योजना जैसी अन्य योजनाओं का लाभ भी मिलेगा। सरकार कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करा रही है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। गरीबी उन्मूलन के लिए चल रहे जीरो पावर्टी अभियान में 2.11 लाख परिवारों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जोड़ दिया गया है। इनमें से 1.95 लाख परिवारों के पात्र गृहस्थी राशन कार्ड बनाए गए हैं, जबकि 16,698 परिवारों को अंत्योदय राशन कार्ड दिया गया है। अब इनको अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने की प्रक्रिया चल रही है।
योगी सरकार ने दो अक्टूबर 2024 को जीरो पावर्टी अभियान की शुरुआत की थी। इसके तहत गरीबों की पहचान कर उन्हें आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, श्रमिक कार्ड, आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पेंशन आदि सरकारी योजनाओं व रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना है।
पहले चरण में अब तक लगभग 13.57 लाख परिवारों को चिह्नित किया गया है, जिनमें से 13 लाख से अधिक परिवारों का सत्यापन हो चुका है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने पिछले दिनों इन परिवारों के प्राथमिकता पर राशन कार्ड उपलब्ध कराने को कहा था।
अब अंत्योदाय कार्ड धारकों को प्रति परिवार 35 किलो अनाज प्रति माह और पात्र गृहस्थी कार्ड पर परिवार के प्रत्येक सदस्य को पांच किलो प्रति माह राशन मिलेगा। खाद्य एवं रसद आयुक्त भूपेंद्र एस. चौधरी ने बताया कि विभाग को अभी तक मिले लक्ष्य का 95 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। अन्य परिवारों के भी राशन कार्ड बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है।
जल्द मिलेगा अन्य योजनाओं का लाभ
अब तक सत्यापित किए गए परिवारों में 11.1 लाख बेघर हैं। इनको पीएम आवास योजना के तहत प्राथमिकता से लाभ दिया जा रहा है। सरकार इन परिवारों के लिए कौशल प्रशिक्षण भी उपलब्ध करा रही है, जिसके बाद संबंधित सदस्यों को निजी कंपनियों में रोजगार दिलाने की पहल की जाएगी।
वहीं राशन कार्ड इन परिवारों के लिए पहचान पत्र का काम करेंगे और अन्य योजनाओं का लाभ मिलने के में भी सुविधा होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।