Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: NHM में जल्द भरेंगे 1694 डॉक्टरों के पद, स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी नई संजीवनी

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 10:50 PM (IST)

    राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत 1694 एमबीबीएस चिकित्सकों की रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने जिला अधिकारियों को मिशन मोड में भर्ती पूरी करने के निर्देश दिए हैं। बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में बाढ़ चौकियों और नियंत्रण कक्षों की स्थापना की जाएगी और आगामी त्योहारों के लिए आपातकालीन सेवाओं को सुनिश्चित किया जाएगा।

    Hero Image
    एनएचएम के तहत राज्य को जल्द मिलेंगे 1694 एमबीबीएस चिकित्सक।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत राज्य में रिक्त चल रहे 1694 एमबीबीएस चिकित्सकों के पद जल्द भरे जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मिशन मोड पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रमुख सचिव ने बताया है कि एनएचएम के तहत रिक्त चिकित्सकों के पदों को भरे जाने के लिए जिला स्तर पर चयन की कार्यवाही शुरू की गई है। आयुष चिकित्सकों के भी कई पद रिक्त हैं। इनकी भर्ती जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।

    मंगलवार को विभागीय अधिकारियों को जारी पत्र के माध्यम से प्रमुख सचिव ने प्रदेश के सर्वाधिक बाढ़ग्रस्त प्रभावित चिह्नित 539 गांवों में बाढ़ चौकियों की स्थापना करने, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर समय से बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना तथा एंबुलेंसों को क्रियाशील किए जाने के निर्देश दिए हैं।

    प्रमुख सचिव ने महत्वपूर्ण त्योहारों, कांवड़ यात्रा, रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी व गणेश चतुर्थी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन से समन्वय करते हुए पूरी सतर्कता के साथ तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। त्योहारों की अवधि में सभी जरूरी इमरजेंसी सेवाएं, एंबुलेंस के साथ ही चिकित्सक तथा कर्मचारियों की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है।

    comedy show banner