Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश के ये 11 ऐतिहासिक किले और भवन बनेंगे टूरिज्म हॉटस्पॉट, सरकार ने शुरू की नई पहल

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 05:34 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में 11 ऐतिहासिक इमारतों को पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित किया जाएगा। पर्यटन विभाग ने इसके लिए एजेंसियों से प्रस्ताव मांगे हैं। इन इमारतों में लखनऊ का आलमबाग भवन ललितपुर का तालभेहट किला और अन्य कई इमारतें शामिल हैं। इन सभी इमारतों का जीर्णोद्धार करके उन्हें होटल सांस्कृतिक केंद्र या संग्रहालय में बदलने की योजना है। इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

    Hero Image
    11 विरासत भवनों को बदला जाएगा पर्यटन स्थलों में।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के 11 विरासत भवनों को पर्यटन केंद्रों के रूप में बदला जाएगा। पर्यटन विभाग ने एजेंसियों के माध्यम से इसके लिए अनुरोध प्रस्ताव (आरएफपी) आमंत्रित किया है।

    इनमें ललितपुर का तालभेहट किला, बांदा का रनगढ़ और भुरागढ़ किला, गोंडा की वजीरगंज बारादरी, लखनऊ का आलमबाग भवन, गुलिस्तान-ए-एरम और दर्शन विलास, कानपुर की टिकैत राय बारादरी, महोबा का मस्तानी महल और सेनापति महल, झांसी का तहरौली किला और मथुरा का सीताराम महल (कोटवान किला) शामिल हैं। ये सभी भवन अपनी खास वास्तुकला के लिए मशहूर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनका पुनरोद्धार करके इन्हें होटल, सांस्कृतिक केंद्र या संग्रहालय में बदला जाएगा। पर्यटन विभाग के मुताबिक, यह परियोजना न सिर्फ इन पुराने भवनों को नया रूप देगी, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए रास्ते भी खोलेगी।