UP Property Price: लखनऊ में फिर बदलेंगे जमीन के दाम? एक अगस्त से लागू हो जाएगा नया सर्किल रेट
लखनऊ में 1 अगस्त से नया डीएम सर्किल रेट लागू होगा जिसके लिए प्रस्तावित दरों पर आई आपत्तियों और सुझावों पर कल कलेक्ट्रेट में चर्चा होगी। आवासीय कॉलोनियों में दरों को कम करने की मांग सबसे अधिक है। प्रशासन ने कृषि आवासीय व्यवसायिक जमीनों और अपार्टमेंट की दरों में 25 से 50 प्रतिशत तक बढ़ोतरी प्रस्तावित की है। 18 से 27 जुलाई के बीच आपत्तियां निस्तारित होंगी।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। एक अगस्त से नया डीएम सर्किल रेट लागू किया जाएगा जिसके लिए प्रस्तावित दरों पर आपत्तियों और सुझावों पर कल चर्चा होगी कलेक्ट्रेट में होने वाली इस बैठक में कुल 49 आपत्तियां और सुझाव आएं हैं जिनमें सबसे अधिक आवासीय कालोनियों में दरों को कम करने की मांग की गई है।
आवासीय कालोनियों में कई गुना दरें बढ़ाने को लेकर आपत्तियां दर्ज कराई गई हैंं जिन पर अपर जिलाधिकारी राजस्व राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बनी कमेटी निस्तारण करेगी।
प्रशासन ने जो दरें प्रस्तावित की हैं उनमें कृषि, आवासीय और व्यवसायिक जमीनों के अलावा अपार्टमेंट की दरों में 25 से लेकर 50 तक बढ़ोतरी की गई है। कई आवासीय कालोनियां जहां पर व्यावसायिक गतिविधियां भी हो रही हैं वहां सर्किल रेट से दो गुने से अधिक की बढ़ोतरी प्रस्तावित की गई है।
प्रशासन ने संशोधित दरों पर 17 जुलाई तक आपत्तियां और सुझाव मांगे थे। इन आपत्तियों को 18 से 27 जुलाई के बीच निस्तारित किया जाएगा और एक अगस्त से नई दरें लागू कर दी जाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।