बड़े परिवारों के बच्चों संग पढ़ेंगे कान्हा उपवन के 82 बच्चे, लखनऊ नगर निगम ने किया खास इंतजाम
बच्चे नगर निगम के महात्मा गांधी मार्ग पर बने चिल्ड्रेन पैलेस में पढ़ाई करेंगे। यहां प्ले स्कूल भी है। नर्र्सरी व केजी तक चलने वाले नगर निगम के इस स्क ...और पढ़ें

लखनऊ, (अजय श्रीवास्तव)। दिनभर खेलकूद कर समय बिताने वाले मजदूरों के बच्चे अब सरस्वती वंदना कर सकेंगे। यह बच्चे नगर निगम के कान्हा उपवन में मजदूरी कर रहे अपने परिवार के साथ रहते हैं। इन 82 बच्चों की पढ़ाई का खर्च नगर निगम उठाएगा। खास बात यह है कि इन बच्चों को लाने ले जाने के लिए बस का भी इंतजाम होगा। यह बच्चे नगर निगम के महात्मा गांधी मार्ग पर बने चिल्ड्रेन पैलेस में पढ़ाई करेंगे। यहां प्ले स्कूल भी है। नर्र्सरी व केजी तक चलने वाले नगर निगम के इस स्कूल की अलग पहचान है। यहां बड़े परिवारों के बच्चे भी पढ़ते हैं। बड़े बच्चों को नगर निगम अपने अन्य स्कूलों में पढ़ाएगा।
कई राज्यों के मजदूर करते हैं कान्हा उपवन में काम
कई साल से नगर निगम के कान्हा उपवन में मध्य प्रदेश, सीतापुर, हरदोई व फैजाबाद निवासी मजदूर मजदूरी कर रहे हैं। चहारदीवारी के बीच जीवनयापन कर रहे इन मजदूरों के बच्चों की पढ़ाई का कोई इंतजाम नहीं है। अब नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने निरक्षर बच्चों को साक्षर बनाने का बीड़ा उठाया है।
बाहर की दुनिया देख सकेंगे बच्चे
यह बच्चे अब बाहर की रौनक देख सकेंगे। बस से आने-जाने के दौरान जहां वह पटरी पर दौड़ती मेट्रो को देखेंगे तो वहीं, शहर का नजारा भी देख सकेंगे। इन बच्चों की उम्र दो से 12 वर्ष तक की है।
यह बच्चे अपने पिता के साथ ही कई वर्षों से कान्हा उपवन में रहकर मजदूरी कर रहे हैं। यह खुद से ही थोड़ा-बहुत पढ़ते हैं, लेकिन अब उन्हें अन्य बच्चों की तरह स्कूल में पढ़ाया जाएगा। उन्हें कान्हा उपवन से स्कूल लाने और ले जाने के लिए बस का भी इंतजाम किया जाएगा। कोशिश हो रही है कि उन्हें जल्द ही स्कूलों में दाखिल दिला दिया जाए। -अजय कुमार द्विवेदी, नगर आयुक्त

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।