Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Lucknow News: सुर्खियों में आया इस्माइलगंज का मकान नंबर 31, यहां रहते हैं 298 वोटर

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Thu, 03 Nov 2022 08:52 PM (IST)

    Voter List Revision Campaign लखनऊ में बड़ी संख्या में वोटरों की संख्या होने से सूची को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। एक तरफ जहां एक मकान पर इतने वोटर दर्ज हैं वहीं कई मुहल्ले और अपार्टमेंट वोटर सूची से गायब हैं।

    Hero Image
    Voter List Revision Campaign: प्रशासन से दर्ज कराई शिकायत, कई इलाकों में गड़बड़ी।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। इस्माइल गंज द्वितीय वार्ड में मकान नंबर 31 सुर्खियों में है। यहां पर पांच- दस नहीं बल्कि कुल 298 वाेटर दर्ज हैं। भाग संख्या 911 है और मतदान केंद्र एलबीएस इंटर कालेज है। एक मकान में इतनी बड़ी संख्या में वोटरों की संख्या होने से सूची को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस्माइलगंज ही नहीं कई दूसरे वार्ड में भी इसी तरह से एक ही मकान नंबर पर बड़ी संख्या में वोटर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई मुहल्ले और अपार्टमेंट वोटर सूची से गायब

    गुरुवार को भी मतदाता सूची को लेकर लगातार शिकायतें दर्ज हाेती रहीं। सूची पर लगातार सवाल उठ रहे हैं । एक तरफ जहां एक मकान पर इतने वोटर दर्ज हैं, वहीं कई मुहल्ले और अपार्टमेंट वोटर सूची से गायब हैं। कुर्सी रोड पर श्रष्टि अपार्टमेंट, स्मृति अपार्टमेंट, सरगम, जनेश्वर और आश्रयहीन अपार्टमेंट सेक्टर जे, जानकीपुरम विस्तार सेक्टर एक से नौ तक, अर्जुन इन्कलेव, स्कापिर्यों क्लब फेस एक और दो, बसहा और बसौली के हजारों लोगों के नाम गायब हैं। इसके अलावा अल्लूनगर, घैला और नहरपुर से भी शिकायतें हैं। इन इलाकों के नागरिक आज क्षेत्रीय विधायक योगेश शुक्ल के साथ एडीएम हिमांशु गुप्त से मिले और सूची को ठीक करने की मांग की।

    काकोरी में एक मकान में 150 वोटर, हिंदू-मुस्लिम एक साथ

    नगर पंचायत काकोरी में भी मतदाता सूची में गड़बड़ियों को लेकर शिकायत की गई। वार्ड संख्या 10 किला के मकान नंबर 19 में क्रम संख्या 910 से 1059 वोटर दर्ज किए गए हैं। करीब 150 से अधिक नाम इसी मकान नंबर के नाम दर्ज हैं। मकान नंबर 10 से 55 वोटर दर्ज हुए हैं। इसी तरह वार्ड संख्या तीन में मकान नंबर 11 में 43 वोटर, मकान नंबर 27 में 35 वोटर दर्ज हैं।

    वार्ड संख्या आठ काजीगढ़ी के मकान 63 में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्टाफ नर्स, एएनएम, वार्ड बाय व लैब टेक्नीशियन के नाम दर्ज हैं। बीएलओ अमरीश सक्सेना ने बताया कि एक मकान में 150 से अधिक वोटरों को लेकर आपत्ति दर्ज कराई गई है । एसडीएम का आदेश मिलने पर जांच की जाएगी। एसडीएम सदर नवीनचंद्र ने बताया कि मतदाता सूची में गड़बड़ी की जांच कर कारवाई की जाएगी।