लखनऊ में बन रहा नया फ्लाईओवर, बॉक्स रखकर किया गया तैयार; शहीद पथ के बाद नहीं होगी गाड़ी की स्पीड कम
उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम मरी माता मंदिर फ्लाईओवर का निर्माण 31 जुलाई तक पूरा करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। इस फ्लाईओवर के बनने से एयरपोर्ट से सुलतानपुर हाईवे तक यातायात सुगम हो जाएगा। अर्जुनगंज में सड़क का चौड़ीकरण भी किया गया है। फ्लाईओवर बनने से श्रद्धालुओं को मंदिर जाने में आसानी होगी और जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम मरी माता मंदिर फ्लाईओवर का काम 31 जुलाई तक पूरा करने का दावा किया है। मुख्यमंत्री के साथ ही कालीदास मार्ग, दिलकुशा व गौतम पल्ली मार्ग जाने वाले वीआइपी मूवमेंट के लिए यह मार्ग सबसे किफायती है।
एयरपोर्ट से निकलते ही वाहनों की गति शहीद पथ से नीचे सुलतानपुर हाई वे से अर्जुनगंज मरी माता मंदिर तक धीमी हो जाती थी। यही नहीं अर्जुनगंज में रोड सकरी थी, यहां अतिक्रमण था। उसे भी लोक निर्माण विभाग ने हटा दिया है और रोड का चौड़ीकरण का काम 95 प्रतिशत से अधिक कर दिया है।
सेतु निगम के अधिकारियों ने बताया कि मरी माता फ्लाईओवर को बाक्स रखकर तैयार किया गया है। वहीं मरी माता मंदिर अपने स्थान पर ही रहेगा। उसके बगल से चलने वाली रोड पूर्व की तरह चलती रहेगी।
यह फ्लाईओवर लखनऊ-सुल्तानपुर मार्ग पर मरी माता मंदिर के पास बन रहा है। इसका उद्देश्य यातायात को सुगम बनाना है, खासकर मंदिर के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के कारण लगने वाले जाम को कम करना भी है।
चंद सप्ताह पहले जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि डामर रोड और ड्रेन के बीच के हिस्से में इंटरलाकिंग लगाएं और पेड़ों की सुरक्षा के उपाय करें। हालांकि अभी डामरीकरण का काम बाकी है। अभियंताओं का तर्क है कि यह काम सबसे आखिरी में होगा, क्योंकि बरसात में डामर की रोड प्रभावित हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।