Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी योजना के नाम पर महिला के साथ हो गई 1.55 लाख रुपये की ठगी, कैसे? 

    Updated: Thu, 04 Dec 2025 06:42 PM (IST)

    लखनऊ के इंदिरानगर में सोलर प्लांट लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति से 1.55 लाख रुपये की ठगी हुई। पीड़ित सत्येंद्र कुमार ने गाजीपुर थाने में शिकायत दर्ज करा ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। इंदिरानगर में प्रधानमंत्री योजना के तहत सोलर प्लांट लगाने का झांसा देकर 1.55 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित सत्येंद्र कुमार ने गाजीपुर थाने में तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने दीपक सक्सेना और अनुपम तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    सर्वोदय नगर मानस विहार कालोनी सत्येंद्र कुमार के मुताबिक जून 2025 में दीपक सक्सेना और अनुपम तिवारी अजय इलेक्ट्रिक शाप पर मिले। दीपक सक्सेना ने खुद को इंदिरानगर का निवासी और दुकान मालिक अजय वर्मा का पड़ोसी बताया। जबकि अनुपम तिवारी ने स्वयं को फर्म ‘सोल्यूशन (एटी)’ का प्रोपराइटर और दीपक को मैनेजर बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों ने सोलर प्लांट लगाने का सरकारी योजना का हवाला देते हुए अपना कार्यालय “रूप प्लाजा, मारूतीपुरम” बताया। आरोपितों को पीड़ित ने घर की छत दिखाई। जिस पर तीन किलोवाट का सोलर प्लांट लगाने की बात हुई। 1.80 लाख रुपये बात तय हुई। आरोपितों ने भरोसे में लेकर मकान के कागजात, आधार और बिजली बिल की कापी वाट्सएप से मंगाई।

    इसके बाद 10 जुलाई को 55,000 और 95,000 के दो चेक तथा 5,000 रुपये नकद श्रमिकों के नाम पर वसूले गए। दोनों चेक 11 और 16 जुलाई को फर्म ‘सोल्यूशन (एटी)’ के खाते में क्लियर हो गए। काम में देरी पर जब पीड़ित कार्यालय पहुंचा तो बिजली बिल में नाम सुधार की बात कहकर टाल दिया गया।

    पीड़ित ने स्वयं जुलाई व अगस्त में बिल संशोधित करवाकर दे दिया। बावजूद इसके कोई काम शुरू नहीं हुआ। फोन काल और मैसेज का जवाब धीरे-धीरे बंद होता गया।

    पीड़ित का आरोप है कि 24 अक्टूबर को जब वह फिर आफिस पहुंचा तो वहां मौजूद लोगों ने बताया कि दोनों आरोपित कई लोगों का पैसा लेकर आफिस बंद कर भाग चुके हैं। आरोप है कि दीपक के घर पहुंचा तो उसकी पत्नी ने बेइज्जत कर भगा दिया। इंस्पेक्टर गाजीपुर राजेश कुमार मौर्या के मुताबिक तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।