सपा कार्यालय के बाहर आत्मदाह का प्रयास, पुलिसकर्मियों ने पकड़ा; सट्टेबाजों से परेशान होकर उठाया कदम
लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर एक अधेड़ व्यक्ति ने आत्मदाह करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया और अस्पताल में भर्ती कराया। योगेन्द्र नामक इस व्यक्ति का कहना है कि अलीगढ़ में सट्टेबाजों ने उससे छह लाख रुपये लिए थे और मांगने पर उसे गालियां दीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। सपा कार्यालय के बाहर अधेड़ ने आत्मदाह किया प्रयास, वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। उसे तत्काल सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि अलीगढ़ के कोतवाली स्थित भुजपुरा चौकी स्थित टीन वाली मस्जिद के पीछे निवासी योगेन्द्र उर्फ बाबी है।
योगेन्द्र ने बताया कि उसके मोहल्ले के निवासी दानिश, वसीम, नाजिम पुत्रगण शमीम अहमद एवं मास्टर जो सट्टे बाजी का काम करते हैं, उनके द्वारा प्रार्थी से छह लाख रुपये ले लिए गए। मांगने पर गालियां देकर भगा देते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।