Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा कार्यालय के बाहर आत्मदाह का प्रयास, पुलिसकर्मियों ने पकड़ा; सट्टेबाजों से परेशान होकर उठाया कदम

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 08:14 PM (IST)

    लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर एक अधेड़ व्यक्ति ने आत्मदाह करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया और अस्पताल में भर्ती कराया। योगेन्द्र नामक इस व्यक्ति का कहना है कि अलीगढ़ में सट्टेबाजों ने उससे छह लाख रुपये लिए थे और मांगने पर उसे गालियां दीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। सपा कार्यालय के बाहर अधेड़ ने आत्मदाह किया प्रयास, वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। उसे तत्काल सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है।

    पुलिस ने बताया कि अलीगढ़ के कोतवाली स्थित भुजपुरा चौकी स्थित टीन वाली मस्जिद के पीछे निवासी योगेन्द्र उर्फ बाबी है।

    योगेन्द्र ने बताया कि उसके मोहल्ले के निवासी दानिश, वसीम, नाजिम पुत्रगण शमीम अहमद एवं मास्टर जो सट्टे बाजी का काम करते हैं, उनके द्वारा प्रार्थी से छह लाख रुपये ले लिए गए। मांगने पर गालियां देकर भगा देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें