गर्भवती पत्नी को बांके से काट डाला, बचाने आई मां पर भी किया हमला, बौखलाए पति को लोगों ने खंबे से बांधा
लखनऊ के गुडंबा में एक व्यक्ति ने पत्नी और माँ पर बांके से हमला कर दिया जिसमें पत्नी की मौत हो गई और माँ गंभीर रूप से घायल हो गई। आरोपी अंकुर को पड़ोसियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना मामूली कहासुनी के बाद हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। गुडंबा के दसौली गांव में बुधवार की शाम मामूली कहासुनी के बाद बाराबंकी निवासी अंकुर ने 26 वर्षीय पत्नी नीलम और मां फूल कुमारी पर बांके से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। घटना में दोनों को गंभीर चोटें आई।
शोरगुल सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने आरोपित को पकड़ कर खंभे से बांध दिया और सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने इलाज के लिए दोनों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां नीलम की मौत हो गई और मां की हालत नाजुक है। अंकुर को गिरफ्तार किया है।
बाराबंकी के फतेहपुर स्थित बिलहरा चिरैया गांव का रहने वाला अंकुर लगभग दो महीने से गुडंबा के दसौली गांव में पत्नी नीलम मां फूलमती और अन्य परिवारजन के साथ राम सिंह के मकान में किराये पर रह कर मजदूरी करता था।
बुधवार की शाम विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष्य पर घर में भंडारा चल रहा था। इसी बीच अंकुर की मां और पत्नी से कहासुनी हो गई। गुस्से में अंकुर ने पास ही रखा बांका उठाया और पत्नी पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए।
पत्नी ने बांका पकड़ना चाहा, लेकिन बांके की वजह से उसके हाथ कट गए। बचाने के लिए मां फूलमती दौड़ी तो आरोपित ने उनके ऊपर भी हमला कर दिया। एक के बाद एक कई वार से दोनों लहूलुहान होकर फर्श पर गिर गई।
दर्द की वजह से उन्होंने चीखना शुरू किया तो आसपास के लोग एकत्रित हो गए। अंकुर के हाथ में बांका देख लोगों ने उसे पकड़ लिया और पास में खंभे में रस्सी से बांध दिया। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने नाजुक हालत में दोनों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा। इलाज के दौरान नीलम को मृत घोषित कर दिया गया। इंस्पेक्टर प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अंकुर से पूछताछ कर घटना के कारणों की जानकारी जुटाई जा रही है।
कमरे में बिखरा खून
घटना के बाद कमरे में चारों ओर खून बिखरा पड़ा रहा। आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। गुडंबा पुलिस और फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।