Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Encounter: महिला से लूट का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पुलिस ने लंगड़ा फाटक के पास से पकड़ा

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 09:20 AM (IST)

    लखनऊ के आलमबाग पुलिस ने बुधवार को मुठभेड़ में पर्स लूट के आरोपी अनीश को गिरफ्तार किया। अनीश और उसके साथी ने एक महिला से मवैया मेट्रो स्टेशन के पास पर् ...और पढ़ें

    Hero Image
    महिला से लूट का आरोपित मुठभेड़ में दबोचा, एक फरार।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। आलमबाग पुलिस ने बुधवार की सुबह महिला से पर्स लूट के आरोपित को लंगड़ा फाटक मोड़ के पास से मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। उसके पास से असलहा, बाइक, नकदी, मोबाइल समेत अन्य सामान भी बरामद हुआ है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सरोज ने बताया कि छह जून को एक महिला मवैया मेट्रो स्टेशन के पास ई रिक्शे से जा रही थी। इसी बीच बदमाशों ने उसका बैग लूट लिया था। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश जारी थी। 

    बुधवार की सुबह सूचना मिली कि आरोपित अपने साथी के साथ शहर से भागने की फिराक में है। इसी के आधार पर चेकिंग शुरू की गई। जांच के दौरान लंगड़ा फाटक के पास दो संदिग्ध बाइक सवारों को आता देख पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। 

    इस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया। घायल बदमाश की पहचान सआदतगंज के वजीरबाग निवासी अनीश के रूप में हुई है। उसके पास से छह सौ रुपये, एक मोबाइल, बाइक, असलहा और कारतूस बरामद हुआ है। 

    पुलिस ने अनीश को गिरफ्तार किया है। उसके ऊपर पहले से विभिन्न थानों में करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पूर्व में उसे जिला बदर भी किया जा चुका है। वहीं, दूसरे साथी की तलाश की जा रही है।