यूपी के इस जिले में कब्जा मुक्त कराई गई डेढ़ लाख वर्गफीट की नजूल भूमि, कई सालों में धीरे-धीरे हुआ था निर्माण
लखनऊ एलडीए ने बालू अड्डा के पास बटलरगंज मोहल्ले में डेढ़ लाख वर्गफीट नजूल भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। यह भूमि 1987 में नूर सहकारी समिति को लीज पर दी गई थी लेकिन समिति ने कोई निर्माण नहीं किया और अवैध कब्जे हो गए। लीज अवधि समाप्त होने पर आवंटन निरस्त कर दिया गया और नजूल अधिकारी ने पुलिस बल के साथ संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई की।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। एलडीए ने बालू अड्डा के पास बटलरगंज मोहल्ले में मंगलवार को अभियान चलाकर लगभग डेढ़ लाख वर्गफीट नजूल भूमि से अवैध कब्जा हटाया।
एलडीए के सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया, बालू अड्डा के पास बटलरगंज मोहल्ले में स्थित नजूल भूखंड संख्या-38, 39, 40 वर्ष 1987 में नूर सहकारी समिति को लीज पर आवंटित किया गया था।
समिति ने स्थल पर किसी भी प्रकार का कोई निर्माण व विकास कार्य नहीं कराया और स्थल पर अवैध कब्जे हो गए। लीज अवधि समाप्त होने पर समिति के पक्ष में हुए आवंटन को निरस्त किए गए।
जमीन पर अवैध रूप से काबिज अवैध कब्जेदारों को हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई। मंगलवार को नजूल अधिकारी प्रभाकर सिंह की अगुवाई में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची नजूल व प्रवर्तन अनुभाग की संयुक्त टीम ने अवैध कब्जों को हटा दिया।
तहसीलदार हेमचंद्र तिवारी ने बताया, स्थल पर लगभग 80 झुग्गियां व टीन शेड के अस्थायी स्ट्रक्चर थे, खाली कराई गई भूमि का क्षेत्रफल लगभग एक लाख 59 हजार वर्गफीट है।
गुडंबा में चार अवैध प्लाटिंग ध्वस्त
एलडीए ने गुडंबा क्षेत्र में चार अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया है। प्रवर्तन जोन-पांच के जोनल अधिकारी विराग करवरिया ने बताया, गुडंबा के ग्राम-भाखामऊ में अक्षय मिश्रा, इमरान, हकुमद्दीन व अन्य द्वारा चार अलग-अलग स्थानों पर 18,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित कर रहे थे। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराए बिना की जा रही अवैध प्लाटिंग को प्रवर्तन टीम ने ध्वस्त कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।