900 एकड़ के जंगल में कुकरैल नाइट सफारी और Lucknow Zoo होगा विकसित... जानें कब शुरू होगा और क्या कुछ होगा खास
कुकरैल नाइट सफारी (Kukrail Night Safari) और चिड़ियाघर (Lucknow Zoo) करीब 900 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। पहले चरण में नाइट सफारी के साथ ही इको टूरिज्म जोन (Echo Tourism Zone) विकसित किया जाएगा जबकि दूसरे चरण में चिड़ियाघर का विकास होगा। नाइट सफारी में करीब 72 प्रतिशत क्षेत्र में हरियाली रहेगी। यहां पर सौर ऊर्जा का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के कुकरैल वन क्षेत्र में प्रस्तावित देश की पहली नाइट सफारी 1510 करोड़ रुपये में तैयार होगी। व्यय वित्त समिति ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। अब जल्द ही कुकरैल नाइट सफारी के टेंडर का प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में आएगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी कर अप्रैल से इसमें काम शुरू होने व दिसंबर 2026 में पूरा होने की उम्मीद है।
कुकरैल नाइट सफारी और चिड़ियाघर करीब 900 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। पहले चरण में नाइट सफारी के साथ ही इको टूरिज्म जोन विकसित किया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में चिड़ियाघर का विकास होगा। चूंकि इसका निर्माण इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) माेड में होगा, इसलिए इसका टेंडर नियोजन विभाग करेगा।
1506 करोड़ की मिली स्वीकृति
व्यय वित्त समिति ने कुकरैल नाइट सफारी के लिए 1506 करोड रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। करीब चार करोड़ रुपये के काम और स्वीकृत हुए हैं। ऐसे में कुल 1510 करोड़ रुपये इसमें खर्च होंगे।
नाइट सफारी में अब हरियाली भी रहेगी
कुकरैल नाइट सफारी में करीब 72 प्रतिशत क्षेत्र में हरियाली रहेगी। यहां पर सौर ऊर्जा का भी इस्तेमाल किया जाएगा। वन विभाग के अफसरों का मानना है कि नाइट सफारी का निर्माण हो जाने के बाद लखनऊ अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन के मानचित्र पर आ जाएगा। यह विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित करेगा।
नाइट सफारी में एशियाटिक लायन आदि मुख्य होंगे
यहां कैफेटेरिया, 7 डी थियेटर, आडिटोरियम, पार्किंग आदि की भी सुविधा रहेगी। एडवेंचर जोन के तहत सुपरमैन जिपलाइन, आर्चरी, जिप लाइन, पैडल बोट, स्काई रोलर, फाउंटेन, किड्स एक्टिविटी के लिए जंगल एनिमल थीम, स्काई साइकिल आदि विकसित किया जाएगा। नाइट सफारी में करीब साढ़े पांच किलोमीटर का ट्रामवे तथा 1.92 किलोमीटर का पाथवे विकसित किया जाएगा। नाइट सफारी में एशियाटिक लायन, घड़ियाल, बंगाल टाइगर, उड़न गिलहरी, तेंदुआ, हायना आदि मुख्य रहेंगे।
कुकरैल नाइट सफारी के निदेशक राम कुमार ने बताया कि केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से स्वीकृत देश की पहली नाइट सफारी लखनऊ में बनने जा रहा है। विश्व की यह पांचवीं नाइट सफारी होगी। अभी सिंगापुर, थाइलैंड, चीन व इंडोनेशिया में नाइट सफारी हैं। सबसे ज्यादा लोकप्रिय सिंगापुर की नाइट सफारी है। हम उससे भी अच्छी नाइट सफारी लखनऊ में बनाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।