लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे की वजह से इस हाइवे की बदल गई सूरत, NHAI ने दिया ये जवाब
लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे के निर्माण से राजमार्ग जर्जर हो गया है जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है। स्कूटर इंडिया से बंथरा तक सड़क खस्ताहाल है और जलभराव के कारण स्थिति और भी खराब है। एनएचएआइ के अधिकारियों का कहना है कि जलभराव के कारण मरम्मत नहीं हो पा रही है लेकिन जल्द ही इसे ठीक करा दिया जाएगा।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। राजधानी से कानपुर के बीच बन रहे एक्सप्रेसवे के निर्माण ने राजमार्ग को जर्जर कर दिया है। स्कूटर इंडिया से बंथरा व बंथरा से जुनाबगंज तक सड़क जर्जर हो गई है, यहां चलना मुश्किल हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वालों की शिकायतें दैनिक जागरण आ रही थी।
शनिवार सुबह दैनिक जागरण के उप मुख्य संवाददाता अंशू दीक्षित व मुख्य छायाकार रंगनाथ तिवारी ने पड़ताल की तो हकीकत सामने आई। टीम सुबह 11.40 बजे के आसपास स्कूटर इंडिया के पास पहुंचती है, यहां कुछ गड्ढे मिलने शुरू हो जाते हैं और बंथरा बाजार पहुंचते ही पूरी जर्जर सड़क चार पहिया वाहन को हिला देती है।
बंथरा में सिकन्दरपुर के आसपास जलभराव, सड़क की बजरी व बैलास्ट तक निकल आई है। बंथरा में दो व चार पहिया वाहनों की गति बिल्कुल धीमी हो जाती है, क्योंकि यहां जाम पहले से आपको मिलेगा। वाहन चालक इस 450 मीटर दूरी को धीमे-धीमे पार करते हैं।
दोनों तरफ की सड़क की बजरी उखड़ गई है। गड्ढे हो गए हैं और ऊबड़ खाबड सड़क पर चलने के लिए वाहन की गति बढ़ाना आसान नहीं है। दो किमी. का सफर तय करने में पंद्रह मिनट लग रहे हैं।
लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे निर्माण में लगी एजेंसियों की ढिलाई के कारण इन सड़कों की मरम्मत नहीं हो पा रही है। तर्क दिया जा रहा है कि बरसात व एलीवेटेड रोड का काम होने से नीचे की सड़क बनाने का समय नहीं मिल रहा है। रात में ट्रैफिक का लोड कारण बताया जा रहा है।
पिछले दो माह से सड़क की स्थिति और खराब हो गई है। बंथरा में राजेश्वरी क्लाथ हाउस के आसपास जलभराव होने लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के अफसर कहते हैं कि स्थानीय लोगों ने अपने घरों का पानी प्राधिकरण द्वारा निर्माणाधीन नाले में जोड़ लिया है।
इसके कारण पानी सड़कों पर आ गया है और सड़क खराब हो गई है। प्राधिकरण व एक्सप्रेस वे के काम में लगी कार्यदायी एजेंसी मानती हैं कि जलभराव से सड़क की मरम्मत नहीं हो पा रही है, इससे राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
रात में उचित मार्ग प्रकाश की व्यवस्था नहीं
बंथरा, जुनाबगंज में वाहनोंं की लाइट के सहारे वाहन चलते हैं। कार्यदायी संस्था द्वारा मार्ग प्रकाश की व्यवस्था उचित न होने से वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ती है। एनएचएआइ द्वारा बनाए गए नाले ऊपर से खुले हैं, जो वाहन चालकों के लिए खतरा बने हुए हैं।
लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे एक नजर में
- एलीवेटेड रोड = 18 किमी.
- ग्रीन फिल्ड : 45 किमी.
- कार्य पूरा करने की अवधि : 31 अक्टूबर 2025
- वर्तमान में कार्य हुआ : 92 प्रतिशत
लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे की एलीवेटेड रोड का निर्माण बंथरा व जुनाबगंज के आसपास चल रहा है। एलीवेटेड रोड निर्माण के कारण पानी ऊपर से नीचे की सड़क पर गिरता है। इसके कारण सड़क खराब हो रही है। कार्यदायी संस्था को निर्देश हैं कि वह 24 से 36 घंटे में सड़क की मरम्मत कर दें। इधर बरसात और ट्रैफिक लोड ज्यादा होने से मरम्मत नहीं हो सकी। जल्द ही मरम्मत कराई जाएगी। एलीवेटेड रोड पूरी बन जाने पर स्थायी सड़क बनाने का काम भी होगा। -कर्नल शरद चंद्र सिंह, परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण,
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।