लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे की एलीवेटेड रोड को लेकर आया बड़ा अपडेट, NHAI के अधिकारियों ने किया है नया फैसला
लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे पर बन रही एलिवेटेड रोड की रेलिंग का रंग अब तिरंगे से बदलकर सफेद किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने रेलिंग के तिरंगे रंग पर आपत्ति जताई थी जिसके बाद एनएचएआई ने यह निर्णय लिया। क्षेत्रीय प्रबंधक ने निरीक्षण कर रंग बदलने के निर्देश दिए और 31 अक्टूबर तक काम पूरा करने का लक्ष्य रखा। एक्सप्रेसवे का काम लगभग 95% पूरा हो चुका है।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) लखनऊ से कानपुर के बीच बन रहे एक्सप्रेसवे की एलीवेटेड रोड की रेलिंग का रंग तिरंगे से सफेद किया जाएगा। पहले प्राधिकरण ने रेलिंग का रंग, तिरंगा कर दिया गया था।
एनएचएआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक ने निरीक्षण किया तो रेलिंग का रंग दोनों तरफ सफेद करने के निर्देश दिए हैं। यहां स्थानीय लोगों ने तिरंगे के रंग की रेलिंग होने को लेकर सवाल खड़े किए थे और कहा था कि लोग सफर के दौरान थूकेंगे और गंदा करेंगे, इससे तिरंगे का अपमान होगा। दैनिक जागरण ने भी इसे प्रमुखता से छापा था।
एनएचएआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक ने निरीक्षण के दौरान इसका रंग बदलने के निर्देश दिए। साथ ही चल रहे कार्य की प्रगति जानी और 31 अक्टूबर तक लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे के काम को खत्म करने को कहा।
यहां एलीवेटेड रोड 18 किमी. बनाई जा रही है और ग्रीन फील्ड का पर सड़क का काम 45 किमी. का है। यहां दोनों काम करीब 95 प्रतिशत के आसपास हो गया है। सरोजनीनगर, बंथरा व जुनाबगंज में एलीवेटेड रोड का काम तेजी से चल रहा है।
कार्यदायी संस्था के कर्मियों ने बताया कि सितंबर माह में इसे हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा। काम पूरा करने के लिए हर जगह के लिए टीमें बना दी गई हैं जो कर रही हैं और उनकी नियमित मानीटरिंग हो रही है। वहीं अमरसस में रोड ओवर ब्रिज का काम भी अपनी अंतिम चरण में है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।