Rojgar Mahakumbh में हंगामा, युवाओं ने होर्डिंग तोड़ी, जमीन पर बैठाए गए MBA पास; घंटों पानी तक नहीं दिया गया
लखनऊ में रोजगार महाकुंभ के पहले दिन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ी। बारिश के कारण स्थिति बिगड़ गई और भगदड़ मच गई। सही जानकारी न मिलने पर युवाओं ने हंगामा किया। पुलिस ने एमबीए पास अभ्यर्थियों को जमीन पर बैठा दिया। अभ्यर्थियों ने पानी तक की व्यवस्था न होने की शिकायत की और साक्षात्कार स्थल की जानकारी न मिलने पर निराशा जताई।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। श्रम एवं सेवायाेजन विभाग की ओर से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मंगलवार से शुरू हुए तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ के पहले दिन ही अभ्यर्थियों की बेकाबू भीड़ को रोकने में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
रही सही कसर रुक-रुक हो रही बारिश ने पूरी कर दी। बारिश से कई बार भगदड़ की स्थिति बन गई। जानकारी के अभाव में युवाओं ने हंगामा किया तो मौके पर आए जिलाधिकारी ने समझाकर सभी को शांत कराया।
इस बीच एमबीए पास अभ्यर्थियों को पुलिस अधिकारी ने जमीन में बैठा दिया। पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अनिल यादव ने कहा कि उठोगे तो बाहर कर दूंगा। कई युवाओं को बैठने में दिक्कत हो रही थी, लेेकिन नौकरी के लिए उन्हें जमीन पर ही बैठना पड़ा।
युवाओं का कहना था कि खाना तो छोड़िए पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं थी। कोई अधिकारी कुछ बताने को तैयार नहीं है, कि कहां साक्षात्कार होगा? देवरिया, गोरखपुर, मथुरा, रायबरेली, शाहजहापुर, कानपुर व बदायूं समेत कई जिलों से आए अभ्यर्थी साक्षात्कार का इंतजार करते रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।