IPL 2022: लखनऊ आइपीएल टीम के मालिक और मेंटर ने मुख्यमंत्री योगी से की मुलाकात, भेंट किया बल्ला
IPL 2022 लखनऊ आइपीएल टीम के मालिक संजीव गोयनका ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद उत्तर प्रदेश के बदले माहौल की सराहना की कहा कि मुख्यमंत्री के प्रगतिशी ...और पढ़ें

लखनऊ, जागरण संवाददाता। लखनऊ आइपीएल टीम के मालिक संजीव गोयनका और टीम के मेंटर व सांसद गौतम गंभीर ने शुक्रवार देर शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान संजीव गोयनका और गौतम गंभीर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लखनऊ आइपीएल टीम की ओर से बल्ला भेंट किया गया। मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश में खेल की संभावनाओं पर बात हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले पांच वर्ष में खिलाड़ियों और खेल प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए उठाए गए कदमों के बारे में चर्चा की।
हर पंचायत में खेल मैदान विकसित करने का संकल्पः चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में हर पंचायत में खेल मैदान विकसित करने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने का संकल्प लिया गया है। प्रदेश में खेल प्रतिभाओं के विकास के लिए जो भी कार्य होगा सरकार उसमें पूरा सहयोग प्रदान करेगी।
प्रदेश में और इंवेस्ट का भरोसा मिलाः संजीव गोयनका ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद उत्तर प्रदेश के बदले माहौल की सराहना की, कहा कि मुख्यमंत्री के प्रगतिशील विचारों से मुझे प्रोत्साहन मिला और प्रदेश में और इंवेस्ट करने का भरोसा मिला। संजीव गोयनका ने बताया कि पहले उत्तर प्रदेश में उनके स्पेंसर के दो स्टोर थे, जो बेहतर माहौल के कारण अब बढ़कर 34 हो गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।