लखनऊ की दारोगा हसीना ने इंस्पेक्टर पर लगाया गंभीर आरोप, इंटरनेट पर वीडियो वायरल होने से हलचल
लखनऊ में बंथरा थाने के इंस्पेक्टर अजय प्रताप सिंह और उनके कारखास अवध किशोर पर हल्का नंबर चार की महिला दारोगा हसीना खातून ने गंभीर आरोप लगाते हुए नौकरी से इस्तीफा देने की बात कही है। हसीना खातून ने रविवार को एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया है।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। लखनऊ में बंथरा थाने के इंस्पेक्टर अजय प्रताप सिंह और उनके कारखास अवध किशोर पर हल्का नंबर चार की महिला दारोगा हसीना खातून ने गंभीर आरोप लगाते हुए नौकरी से इस्तीफा देने की बात कही है। बीते दो दिन से छुट्टी पर चल रहीं हसीना खातून ने रविवार को एक वीडियो बनाकर इस संबंध में इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया। उन्होंने कहा कि बीते दिनों एक खनन माफिया के खिलाफ वह कार्रवाई करने पहुंची थी। इसकी जानकारी होने पर इंस्पेक्टर और उनके कारखास ने उनसे अभद्रता की अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया है। इस लिए वह नौकरी से इस्तीफा दे रही हैं। वीडियो वायरल होते ही आलाधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया और जांच एसीपी कृष्णानगर पंकज श्रीवास्तव को सौंपी। महिला दारोगा हसीना खातून मूल रूप से कानपुर की रहने वाली हैं।
वीडियो में महिला दारोगा हसीना खातून ने कहा कि वह हल्का नंबर चार की प्रभारी हैं। घटना बीती एक जनवरी की है। उन्हें दिन में करीब 11 बजे अवैध खनन की सूचना मिली। सूचना मिलते ही वह पालीगान के पुलिस कर्मियों के साथ नरेरा गांव पहुंची। वहां पर कुछ लोग खनन करते मिले। उनसे खनन की परमीशन मांगी। इस पर उन्होंने सिपाही अवध किशोर को फोन मिलाया और बात करने के लिए कहा। सिपाही से बात की तो उसने कहा कि चुपचाप वहां से सीधे थाने आ जाओ। सिपाही ने इंस्पेक्टर से बात करने को कहा और फोन उन्हें दे दिया। इंस्पेक्टर ने कहा कि तुम वहां क्यों पहुंची। जब कहा कि सर मेरा क्षेत्र है सूचना मिली तो मौके पर आ गई। इस पर इंस्पेक्टर अजय प्रताप सिंह ने अभद्रता की और थाने बुलाया। थाने पहुंची तो इंस्पेक्टर के कक्ष में गई। वहां उन्हें नए साल की मुकाबरकबाद देते हुए जय हिंद किया। इसके बाद इंस्पेक्टर ने तू-तड़ाक से बात की और कहा कि कौन होती है वहां जाने वाली तू। अभद्रता करने लगे अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए अपमानित किया। इसके बाद वहां से चली गई। महिला दारोगा ने कहा कि इस तरह अपमानित होकर वह नौकरी नहीं कर पाएगीं। वह इस्तीफा दे देंगी।
शुक्रवार को जब यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ तो अधिकारियों ने संज्ञान लिया। पूरे मामले की जांच एसीपी कृष्णानगर पंकज श्रीवास्तव को सौंपी। एसीपी ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिक जांच में पता चला है कि महिला दारोगा जिस पर अवैध खनन का आरोप लगा रही हैं उसके पास परमीशन थी। महिला दारोगा का बंथरा थाने से स्थानांतरण सरोजनीनगर कर दिया गया था। वह दो दिन से छुट्टी पर हैं। इंस्पेक्टर और उनके कारखास पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। महिला दारोगा दो दिन से छुट्टी पर हैं।
थाने के गेट पर सिपाही ने कहा- पूरा हो गया है तुम्हारा समयः महिला दारोगा ने बताया कि वह इंस्पेक्टर के बुलाने पर जब थाने पहुंची तो गेट पर ही सिपाही अवध किशोर मिल गया। उसने वहां भी अभद्रता की और कहा कि लगता है कि तुम्हारा थाने का समय पूरा हो गया है। अब तुम यहां नहीं रह पाओगी। अंदर साहब बैठे हैं जाकर उनसे मिलो पहले। इसके बाद वह चला गया।
इंस्पेक्टर ने कानपुर से रोजाना ड्यूटी पर आने जाने का किया था विरोधः एसीपी ने बताया कि महिला दोरागा मूल रूप से कानपुर की रहने वाली हैं। इंस्पेक्टर से पूछताछ में पता चला कि वह रोजाना कानपुर से ड्यूटी पर आती हैं और चली जाती हैं। ड्यूटी पर समय से नहीं पहुंचती हैं। इस कारण उनके पांच जो जांच है उसमें कई मामले लंबित हैं अभी। इसके अलावा चुनाव से संबंधित भी उन्हें इंस्पेक्टर ने टास्क दिया था। जिसे वह पूरा नहीं कर सकीं इस पर इंस्पेक्टर ने नाराजगी जताई थी। दो दिन पहले उनका स्थांतरण सरोजनीनगर थाने में किया गया। इसके बाद वह छुट्टी पर चली गईंष पूरे मामले से अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।