पहल...कुत्तों की नसबंदी के लिए देश का पहला ट्रेनिंग सेंटर नवंबर से लखनऊ में होगा चालू
देश में कुत्तों की बढ़ती आबादी और उनके आक्रामक व्यवहार को देखते हुए लखनऊ में देश का पहला पशु जन्म नियंत्रण प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जा रहा है। इस केंद्र का उद्देश्य कुत्तों की नसबंदी का प्रशिक्षण देकर उनकी आबादी को नियंत्रित करना है जिससे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। पहला सत्र नवंबर से शुरू होगा. एक बैच में 30 लोगों को 15 दिनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जागरण संवाददाता, लखनऊ । देश में कुत्तों की बढ़ती संख्या और उनके आक्रामक होने को लेकर छिड़ी बहस के बीच अच्छी खबर है। बढ़ती आबादी के साथ ही नागरिकों की सुरक्षा में खतरा बने कुत्तों की नसबंदी का प्रशिक्षण देने के लिए लखनऊ में देश का पहला पशु जन्म नियंत्रण प्रशिक्षण केंद्र (एनिमल्स बर्थ कंट्रोल ट्रेनिंग सेंटर) तैयार हो रहा है।
पहला सत्र नवंबर से शुरू करने की योजना
यहां पहला सत्र नवंबर माह से शुरू करने की योजना है। फिलहाल कुकरैल के पास जरहरा में पहले से चल रहे सेंटर में प्रशिक्षण दिया जाएगा और बाद में ऊपर बन रही नई बिल्डिंग में उसे शिफ्ट कर दिया जाएगा। 15 दिन के प्रशिक्षण में एक बैच तीस 30 का होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।