यूपी में विधानभवन और VVIP इलाकों की बदलने वाली है व्यवस्था, पुलिस भी सादे कपड़ों में रहेगी तैनात
लखनऊ में विधानभवन और वीवीआइपी इलाके में आत्मदाह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। अब दोगुनी फोर्स तैनात की जाएगी और सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। नवरात्रि में नया जनसुनवाई केंद्र शुरू होने पर वादियों को बसों से पहुंचाया जाएगा और दो बार चेकिंग की जाएगी। पूरे इलाके में कैमरों की संख्या बढ़ाई जा रही है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। विधानभवन और वीवीआइपी इलाके में आत्मदाह की घटनाओं को रोकने के लिए मध्य जोन की पुलिस ने कड़ी तैयारी की है। अब पहले की तुलना में दोगुनी फोर्स तैनात की जाएगी।
इसके अलावा, सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और गोपनीय कैमरे लगाए जाएंगे। नवरात्रि के दौरान नया जन सुनवाई केंद्र हैंडओवर होने जा रहा है। इस केंद्र के शुरू होने पर वादियों को बसों से पहुंचाया जाएगा और सुरक्षा के लिहाज से सभी की दो बार चेकिंग की जाएगी।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) विकास जायसवाल ने बताया कि विधानभवन और वीवीआईपी इलाके के लिए एक नई एसओपी तैयार की गई है। इसके तहत 19 विक्रमादित्य मार्ग से लेकर लामार्ट चौराहे तक आज से फोर्स को दोगुना कर दिया जाएगा।
सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जो संदिग्ध लोगों पर नजर रखेंगे ताकि किसी पर शक होने पर उसे तुरंत पकड़ा जा सके। पुलिसकर्मियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए 24 घंटे में अलग-अलग शिफ्ट में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
सभी की निगरानी थाने के इंस्पेक्टर करेंगे और उनके द्वारा पर्यवेक्षण किया जाएगा। एसीपी ने बताया कि पूरे इलाके में सेफ सिटी और दृष्टि की मदद से कैमरों की संख्या बढ़ाई जा रही है ताकि सुरक्षा और भी मजबूत हो सके।
एसीपी ने बताया कि सभी कर्मचारी बॉडी वार्म कैमरा लगाकर रखेंगे और किसी भी घटना के होने पर तुरंत उसे आन करेंगे। इसके अलावा, 24 घंटे मेडिकल स्टाफ के साथ एंबुलेंस तैनात रहेगी। इसके लिए सीएमओ को पत्र लिखा जा चुका है और सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
नए जनसुनवाई केंद्र में बस से पहुंचेंगे वादी
एसीपी ने बताया कि नवरात्रि में नया जनसुनवाई केंद्र हैंडओवर हो जाएगा। उसके बाद से जो भी व्यक्ति मुख्यमंत्री या अन्य किसी से मिलना चाहेगा, वह वहीं पर पहुंचेगा।
इसके बाद उसकी चेकिंग की जाएगी और फिर उसे बस में बैठाया जाएगा। लौटते समय भी उसकी चेकिंग की जाएगी और फिर उसे वापस भेजा जाएगा। चेकिंग प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा कर्मी पूरी तरह से मुस्तैद रहेंगे और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को तुरंत पकड़ लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।