IIT Roorkee Foundation day: 175वें स्थापना दिवस पर बोलींं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, शिक्षा के क्षेत्र में फोकस करना बहुत जरूरी
लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आइआइटी रुड़की एलुमिनाई एसोसिएशन लखनऊ चैप्टर की ओर से 175वां स्थापना दिवस समारोह उल्लास का शुभारंभ किया गया। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आइएएस व जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश मौजूद रहे। वहीं इंजीनियरों का सम्मान भी किया गया।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। आइआइटी रुड़की के 175वें स्थापना दिवस के अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि दुनिया में वही देश आगे बढ़ता है जो नवाचार को अपनाता है। सन 2047 में जब देश स्वतंत्रता के 100 वर्ष मनाएगा तब भारत की कमान युवाओं के हाथ में होगी। आर्थिक नीति से लेकर परमाणु विकास तक का जिम्मा युवाओं पर ही है। आज हमारे युवाओं का डंका विश्वभर में हो रहा है, मगर प्रतिभा पलायन के कारण हम इस अवसर का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।
शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आइआइटी रुड़की एलुमिनाई एसोसिएशन लखनऊ चैप्टर की ओर से 175वां स्थापना दिवस समारोह 'उल्लास' का शुभारंभ किया गया। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में तो काम होने लगा है मगर शिक्षा के क्षेत्र में जो काम करना चाहिए, वह लखनऊ में नहीं हो रहा है। इसलिए हर किसी को शिक्षा के क्षेत्र में फोकस करना होगा।
यूपी में बाल विवाह की सबसे बड़ी समस्या है। गंभीर बात यह है कि पुलिस भी हाथ पर हाथ धरे रहती है। पुलिस को इसके प्रति सक्रिय होना चाहिए। मैंने सीएम से कहा कि कारावास में जाे महिलाएं 60 वर्ष की हो गई हैं, उन्हें रिहा किया जाए। राज्यपाल ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों से व्यक्तिगत स्तर पर आगनबाड़ी में कम से कम 50 हजार रुपये दान दिए जाने का आह्वान किया।
आइआइटी रुड़की के 2004 बैच के एलुमिनाई और 2006 बैच के आइएएस व जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश ने कहा कि आज जब देश आजादी का 75 अमृत महोत्सव मना रहा तब हम 175वां स्थापना वर्ष मना रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि किसी भी समाज के उन्नत के लिए वहां की शिक्षा का मजबूत होना बेहद जरूरी है।
अनुज वाष्णेय ने कहा कि हम गंगा की दिशा बदलने का साहस रखते हैं। आर्कीटेक्ट अजय श्रीवास्तव ने एलुमिनाई एसोसिएशन व आइआइटी रुड़की के इतिहास के बारे में जानकारी दी। हमारी सबसे बड़ी खासियत यह है कि हम अपने बड़ो का आदर करते हैं। कार्यक्रम में आइआइटी रुड़की के बोर्ड आफ गर्वेनेंस के चेयरमैन व जेपी ग्रुप के संस्थापक जय प्रकाश गौड़ का संदेश लोगों तक साझा किया गया।
इस मौके पर सोविनियर का विमोचन भी किया गया। साथ ही एसोसिएशन की लखनऊ चैप्टर की वेबसाइट लांच की गई। इस मौके पर मेट्रो मैन कुमार केशव, डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के प्रो पीके मिश्र समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
लखनऊ की इन चुनौतियां पर हुई चर्चा
- बढ़ते वाहनों के कारण पार्किंग की समस्या
- प्रदूषण
- कम स्थान पर आवास की व्यवस्था
- जल संरक्षण
सम्मानित हुए इंजीनियरों के नाम
- इंजीनियर डीपी जैन
- प्रो. एससी सक्सेना
- कुमार केशव
- विशंभर
- आदित्य गुप्ता
- प्रदीप अग्रवाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।