Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arhar Dal Price: कैसे गलेगी 'दाल', अरहर का रेट 105 रुपये प्रति किलो होने से लखनऊ के लोग बेहाल

    By Vrinda SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 31 Mar 2022 01:31 PM (IST)

    Arhar Dal Latest Price Updates लगातार दाल के दामों में इजाफा हो रहा। इससे ग्राहक दाल की खरीद नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि गल्‍ला मंडी और लखनऊ दाल मिलर्स एसोसिएशन के लोगों का कहना है कि दाल के दाम कम होने में अभी 10 से 15 दिन और लगेंंगे।

    Hero Image
    Lucknow Arhar Dal Latest Price Updates: अरहर का रेट 105 रुपये प्रति किलो होने से लखनऊ के लोग बेहाल।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। केंद्र सरकार ने भले ही दाल के आयात को फ्री कर एक बड़ी राहत देने का एलान किया है, लेकिन अभी दाल के दामाें में कमी नहीं आई है। प्रोटीन की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। हाल यह है कि अरहर दाल 105 और चना दाल 72 रुपये किलो तक फुटकर मंडी में बिक रही है। वहीं हरे उड़द की दाल का भाव 150 रुपये किलो है। कारोबारी कह रहे हैं कि अभी सस्ती दाल के लिए उपभोक्ताओं को दस से पंद्रह दिन का इंतजार करना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं ढीले हुए अरहर के तेवर : पहले कर्नाटक उसके बाद महाराष्ट्र की फसल ठीक न होने की वजह से अरहर दाल के तेवर ढीले नहीं हो पा रहे हैं। अब मध्य प्रदेश और यूपी की फसल निकलने वाली है। साथ ही आयात फ्री होने का असर भी दाल बाजार पर पड़ेगा। खासतौर पर अरहर दाल और उड़द की दाल में बड़ा अंतर देखने को मिलेगा।

    थोक बाजार: दालें रुपये प्रति क्विंटल पहले - अब

    दाल- आज का भाव

    अरहर दाल पुखराज- 9,200 - 9,500

    सूरजमुखी- 9,000 - 9,200

    डायमंड- 6,500 - 6,650

    माधुरी- 6,100 - 6,300

    चना दाल- 6,150 - 6,400

    छोला अव्वल- 9,700 - 10,000

    उड़द दाल काली- 8,000 - 9,000

    उड़द दाल हरी- 10,110 - 13,000

    फुटकर बाजार: अरहर की दाल रुपये प्रति किलो पहले - अब

    दाल - आज का भाव

    • पुखराज- 102 - 105
    • सूरजमुखी- 98 -100
    • डायमंड छिलके वाली- 65 - 67
    • माधुरी- 63 - 65
    • चना दाल- 65 - 72
    • छोला अव्वल- 100 - 110
    • उड़द दाल काली- 88 - 92
    • उड़द दाल हरी- 145 - 160

    सरकार के दालों पर आयात फ्री करने से जल्द ही दामों में राहत मिलेगी। दस से पंद्रह दिन में कीमतों में दस रुपये से ज्यादा का अंतर आएगा। थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

    राजेंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष पांडेयगंज गल्ला मंडी

    कर्नाटक और महाराष्ट्र की फसलें कमजोर रही हैं। अब मध्य प्रदेश की फसल बाहर आने वाली है। साथ ही आयात फ्री करने के एलान से कीमतों में फर्क आएगा। जल्द ही कीमतें कम होंगी।

    भारत भूषण गुप्ता, अध्यक्ष लखनऊ दाल मिलर्स एसोसिएशन

    comedy show banner
    comedy show banner