Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Defence Expo 2020: ठंडी पड़ी होटल इंडस्ट्री को मिली खुराक, एक्सपो ने फूंकी जान

    By Divyansh RastogiEdited By:
    Updated: Mon, 10 Feb 2020 01:58 PM (IST)

    Defence Expo 2020 डिफेंस एक्सपो से लगे होटल व्यवसाय को फायदा। आधी रहने वाली कमरों की बुकिंग सौ फीसद पहुंची।

    Defence Expo 2020: ठंडी पड़ी होटल इंडस्ट्री को मिली खुराक, एक्सपो ने फूंकी जान

    लखनऊ, जेएनएन। Defence Expo 2020: ऑनलाइन बुकिंग से ठंडा पड़ा राजधानी का होटल व्यवसाय डिफेंस एक्सपो के दौरान गर्म रहा। होटल उद्योग को पर लगे। हाल यह रहा कि आमतौर पर प्रतिदिन करीब पचास फीसद रहने वाली होटलों की बुकिंग सौ फीसद रही। लग्जरी सेगमेंट के सभी होटल के कमरे पूरी तरह बुक रहे। रोज की तुलना में दोगुनी से ढाई गुनी तक होटल के कमरों से कमाई हुई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार दिन होटलों में रही रौनक 

    होटल व्यवसायियों की मानें तो डिफेंस एक्सपो जैसे आयोजनों से न केवल होटल इंडस्ट्री बल्कि अन्य उद्योगों को भी गति दी है। चाहे वह पब्लिक ट्रांसपोर्ट हो या फिर होटल, पर्यटन या अन्य खानपान के रेस्तरां। होटल उद्योग बीते चार दिन बेहतरीन रहा। जिन होटलों में अग्रिम बुकिंग नहीं थी, वहां खूब रौनक रही।

    शत-प्रतिशत रही बुकिंग, दस दिन में डेढ़ से दोगुना रहा बिजनेस

    यूपी होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ज्वाइंट सेक्रेटरी श्याम कृश्नानी के मुताबिक, यह सही है डिफेंस एक्सपो के दौरान होटल कारोबार परवान चढ़ा। चार हजार रुपये वाले कमरे छह से सात हजार और पांच से छह हजार वाले रूम नौ हजार तक पहुंचे। मिड सेगमेंट और टॉप सेगमेंट वाले होटलों ने जमकर कमाई की। ऐसे आयोजनों से मंदा चल रहे होटल कारोबार ने गति पकड़ी।

    कुल होटल-करीब एक हजार(लग्जरी, मझोले और छोटे)

    लग्जरी टॉप ग्रेड के सभी होटलों की संख्या-चालीस 

    एक्सपो ने फूंकी जान

    वाइस प्रेसीडेंट लखनऊ होटल एसोसिएशन राकेश छाबड़ा पम्मी के मुताबिक, ऑनलाइन बुकिंग की वजह से होटल कारोबार मुश्किलों के दौर में था। डिफेंस एक्सपो ने इसमें जान फूंक दी है। मंझोले होटलों में कमरों को लेकर बीते चार दिन खूब मारामारी रही। डिफेंस एक्सपो स्थल के इर्द-गिर्द वाले होटलों यानी चारबाग, गोमतीनगर आदि स्थानों के उन होटलों की सौ फीसद बुकिंग रही।