Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ वालों की बल्ले-बल्ले! घर का कमरा किराए पर देकर कमाएं बंपर पैसा, क्या है सरकार की नई योजना?

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 10:32 PM (IST)

    लखनऊ के लोगों ने होमस्टे नीति 2025 में काफी दिलचस्पी दिखाई है जिसमें बड़ी संख्या में अपने घरों को पंजीकृत कराने के लिए आवेदन किया गया है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि इससे पर्यटन सुविधाओं का विस्तार होगा और पर्यटकों को पारिवारिक माहौल मिलेगा। इस नीति के तहत लखनऊ में लगभग 800 होमस्टे तैयार होने का अनुमान है। पंजीकरण up-tourismportal.in पर किया जा सकता है।

    Hero Image
    यूपी की राजधानी लखनऊ में पर्यटकों के लिए बनेंगे 800 होमस्टे।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ वासियों ने उप्र बेड एंड ब्रेकफास्ट (बीएंडबी) व होमस्टे नीति-2025 में रुचि दिखाई है। बड़ी संख्या में लोगों ने अपने घर को होमस्टे के रूप में पंजीकृत कराने के लिए आवेदन किया है।

    पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि नई नीति से प्रदेश में पर्यटन सुविधाओं का विस्तार होगा। पर्यटकों को होटल के मुकाबले सस्ती सुविधाओं के साथ पारिवारिक माहौल भी मिलेगा। नीति के तहत लखनऊ में लगभग 800 होमस्टे तैयार किये जाने का अनुमान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीति में वित्तीय प्रोत्साहन व अनुदान की भी व्यवस्था की गई है। बीएंडबी व होमस्टे नीति 2025 के तहत अब पर्यटन स्थलों के आसपास कोई भी व्यक्ति अपने एक से छह कमरों तक के आवासीय भवन (जिसमें वह स्वयं निवास करता हो) को होमस्टे के रूप में रजिस्टर करा सकता है।

    इसके तहत अधिकतम 12 बेड की अनुमति होगी। आवासीय भवन के अधिकतम दो तिहाई कक्षों को ही किराये पर दिया जा सकेगा। योजना के तहत पंजीकरण के लिए पर्यटन विभाग के आनलाइन पोर्टल up-tourismportal.in पर आवेदन किया जा सकता है। योजना गोल्ड सिल्वर दो श्रेणियों में वर्गीकृत की गई है।

    comedy show banner