Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में 6 डॉक्टर और एक डाटा एंट्री ऑपरेटर बर्खास्त, इस वजह से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लिया एक्शन

    उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के आदेश पर लखनऊ और हाथरस की छह महिला डॉक्टरों को नौकरी से निकाल दिया गया है। इन डॉक्टरों पर बिना बताए ड्यूटी से गायब रहने और अनुशासनहीनता के आरोप थे। इसके अलावा सरकार ने 22 अस्पतालों में आधुनिक उपकरण लगाने के लिए 5.31 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं ताकि मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके।

    By Jagran News Edited By: Aysha Sheikh Updated: Thu, 28 Aug 2025 07:51 PM (IST)
    Hero Image
    बिना बताए अनुपस्थित छह डाक्टर और एक डाटा एंट्री आपरेटर बर्खास्त

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर लखनऊ के चार और हाथरस की दो महिला डाक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया है। सभी डाक्टरों पर बिना बताए अनुपस्थित रहने और अनुशासनहीनता के आरोप हैं। लखनऊ की एक डाटा इंट्री आपरेटर को भी नौकरी से हटाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली, हाथरस और सिद्धार्थ नगर के चार अन्य चिकित्सकों को नोटिस देकर उनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। महिलाओं से अभद्रता करने के मामले में चंदौली जिला चिकित्सालय के डा़ अशोक कुमार का बलिया तबादला करते हुए विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

    लखनऊ के नीलमथा अर्बन पीएचसी की डा. शिल्पी गुप्ता, कल्लन खेड़ा अर्बन आयुष्मान मंदिर की डा. कीर्ति राय, चौपटिया के डा. मोहसिन रजा, कटरा विजनवेग के डा. मुस्तकुल आफरीन कुरैशी व डाटा इंट्री ऑपरेटर सरिता कुमारी को बर्खास्त किया गया है।

    हाथरस में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डा़ शालिनी गुप्ता, त्वचा रोग विशेषज्ञ डा. मीनल अग्रवाल के खिलाफ भी अनुशासनहीनता और बिना बताए ड्यूटी से अनुपस्थित रहने की शिकायत हुई थी। जून 2023 में इन सभी चिकित्सकों को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए गए थे। जांच में आरोप सही पाए जाने पर दोनों डाक्टरों को सेवा से बर्खास्त करने के निर्देश डिप्टी सीएम ने दिए हैं।

    इसके अलावा सिद्वार्थनगर में मुख्य चिकित्साधिकारी के अधीन तैनात डा. आजाद, बरेली में सीएमओ के अधीन डा. पुनीत मेहरोत्रा, बरेली महिला चिकित्सालय की डा़ अर्चना सिंह, हाथरस की महौ सीएचसी के डा. आदित्य श्रीवास को नोटिस देकर बर्खास्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इन डाक्टरों को पहले भी कई बार नोटिस भी दी गई थी लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया।

    अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्स-रे से लैस होंगे 22 अस्पताल

    प्रदेश के 22 अस्पतालों में अत्याधुनिक उपकरणों लगाए जाएंगे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इसके लिए 5.31 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृत दे दी है। मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए उन्नाव, अलीगढ़, लखनऊ, वाराणसी, कानपुर नगर, भदोही के दो अस्पतालों, मुजफ्फर नगर, गाजियाबाद, फर्रुखाबाद के तीन अस्पतालों, आजमगढ़, बलिया, इटावा, संतकबीर नगर, मऊ, बाराबंकी के दो अस्पतालों, महोबा, झांसी, गोरखपुर में अल्ट्रासाउंड, सीआर्म मशीन, डिजिटल एक्सरे सहित अन्य उपकरण व जनरेटर खरीदे जाएंगे।