Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के गोमती नगर स्टेशन का बदलेगा नाम, लखनऊ एयरपोर्ट की उड़ानों को लेकर भी आया बड़ा अपडेट

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 09:22 PM (IST)

    लखनऊ के गोमती नगर जनकल्याण महासमिति की बैठक में गोमती नगर स्टेशन का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने पर सहमति बनी। सांसद राजनाथ सिंह ने यह सहमति दी साथ ही स्टेशन पर उनकी प्रतिमा लगाने की बात भी कही। इसके अतिरिक्त लखनऊ में वीजा केंद्र और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की सुविधा पर भी विचार किया जा रहा है। महासमिति ने सांसद राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया।

    Hero Image
    अटल बिहारी बाजपेयी के नाम से होगा गाेमती नगर स्टेशन का नाम

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। गोमती नगर जनकल्याण महासमिति की शनिवार को गोमती नगर के विराम खंड स्थित मनीषा मंदिर में हुई बैठक में चर्चा की गई कि राजधानी के लोगों को बेहतर सुविधा कैसे उपलब्ध हो?

    महासमिति के महासचिव व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के जनसंपर्क अधिकारी डा. राघवेंद्र शुक्ला ने समिति के लोगों को बताया कि लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने गोमती नगर स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर रखने की सहमति दी है। यही नहीं यहां उनकी विशाल प्रतिमा भी लगवाने की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा लखनऊ में वीजा केंद्र और लखनऊ एयरपोर्ट से अमेरिका, इंग्लैंड सहित यूरोपीय देशों को जाने वाली फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया था, इस पर रक्षामंत्री ने भविष्य में ऐसी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया है।

    वहीं बेहतर कार्य करने वाले महासमिति के सदस्यों व पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया। महासमिति की दर्जनों मांगों को पूरा करने पर सदस्यों ने सांसद राजनाथ सिंह का पुनः आभार जताया।

    डा. राघवेंद्र ने बताया कि समतामूलक चौराहे पर फ्लाईओवर, पालीटेक्निक से गोमती नगर आने वाले वाहनों तथा विभूती खंड की तरफ से शहीद पथ पर क्लोवर लीफ व इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान से शहीद पथ कठौता चौराहे की तरफ आवाजाही के लिए ऐलिवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव राजधानी से सांसद राजनाथ सिंह को दिया गया था।

    इन प्रस्तावों पर सैद्धांतिक सहमति लोक निर्माण विभाग और उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम ने दी है। अध्यक्ष प्रो (डा.) बीएन सिंह ने कहा कि जल्द ही महासमिति की स्मारिका का प्रकाशन किया जाएगा। सिंह ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों का भवन के नवीनीकरण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।